Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- नक्सलियों ने किया पहलवानों का समर्थन, कांकेर जिले में दो नई तहसीलें

CG News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- नक्सलियों ने किया पहलवानों का समर्थन, कांकेर में दो नई तहसीलें, राष्ट्रीय राज मार्ग पर हादसा।

author-image
Bansal News
CG News: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, पढ़िए छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें

CG News:

कांकेर: दो नई तहसीलों की सौगात

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के लिए दो नई तहसीलों की सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ राज पत्र के जरिए यह जनाकारी लगी है। राजपत्र के अनुसार पखांजूर के अति संवेदनशील क्षेत्र कोयलीबेड़ा में और अंतागढ़ के अति संवेदनशील क्षेत्र अमाबेड़ा में नए तहसील कार्यालय खुलें जाएंगे।

Advertisment

अंबिकापुर: आरक्षक पति पर पत्नी ने लगाया आरोप

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक महिला ने अपने आरक्षक पति पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। पति के साथ ही सास-ससुर की भी शिकायत महिला ने कोतवाली थाना व महिला थाना में दर्ज कराई है। शिकायत करने वाली पीड़ित महिला का नाम ममता कनौजिया है।

ममता ने पुलिस को बताया कि साल 2012 में उसका विवाह अंबिकापुर बौरी पारा निवासी सुनील कनौजिया से हुआ था। वह पुलिस विभाग में आरक्षक है। शादी के 5 साल बाद छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद शुरू हो गया, फिर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की जाने लगी।

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति का अफेयर किसी दूसरी महिला से चल रहा है, जिसकी वजह वह उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता। डायवोर्स के लिए कोर्ट में कागज भी लगा चुका है, जबकि पीड़ित महिला उसके साथ ही रहना चाहती है।

Advertisment

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: 5 जंगली हाथियों का उत्पात जारी

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। छग के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में पांच 5 जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। मरवाही से लगे कुम्हारी गांव में यह हाथी जमकर उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों के यहां के तीन घरों में तोड़फोड़ की और फसलों के लिए भी नष्ट कर दिया। वन अमला लगातार हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है।

जांजगीर चांपाः 4 लाख रुपए नकदी व सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े चोर

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बीती रात चोरों ने फिर घर पर धावा बोल दिया और करीब 4 लाख रुपए नकदी के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े। बीते 1 सप्ताह में लगातार यह दूसरी बड़ी घटना है। पुलिस भी चोरी इन दो वारदातों से सकते में आ गई है।

पुलिस के अनुसार जिस परिवार में चोरी हुई, उसके एक कमरे में घर वाले सोए हुए थे। चोरों ने कमरे के बाहर से दरवाजा लॉक कर दिया और करीब 4 लाख रुपए नकदी व सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े। जानकारी लगने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisment

चोरी की यह घटना नैला चौकी थाना की ग्राम कापन की बताई जी रही है। जिसके घर में चोरी हुई वह बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी मायाराम गौतम हैं।

भाटापारा: भाजपा पार्षद ने किया नगर पालिका का घेराव

भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा में भाजपा पार्षद ने नगर पालिका का घेराव करते हुए हल्ला बोला। नगर में फैली गंदगी, अव्यवस्था व जल संकट को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। घेराव के दौरान भाजपा पार्षद दल व पुलिस के बीच झूमाझटकी की भी खबर है। वहीं जल संकट से परेशान कार्यकर्ताओं ने पालिका के सामने मटकियां भी फोड़ीं। मौके पर तहसीलदार, cmo सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद। रहा।

नारायणपुर: नारायणपुर में अबूझमाड़ के नक्सली कर रहे अंतराष्ट्रीय पहलवानों का समर्थन

Advertisment

नारायणपुर। छग के नारायणपुर में अबूझमाड़ के नक्सली अंतराष्ट्रीय पहलवानों के समर्थन में आए हैं। उन्होंने संगीता फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया से संघर्ष जारी रखने के लिए कहा है। नेलनार एरिया कमेटी ने ओरछा में पहाड़ी मंदिर के पास इस संबंध में बैनर लगाया है, जिसमें पहलवानों के संघर्ष को विस्तार देकर मजबूती दिए जाने की बात कही है।

भाटापाराः घर में घुसकर परिवार पर प्राणघातक हमला

भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा में ग्रामीण थाना अंतर्गत देवरी में घर में घुसकर 3 आरोपियों ने परिवार पर प्राणघातक हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के लिए गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिस के चलते चाकू, डंडे व पत्थर से मारपीट का मामला बताया जा रहा है। घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

अंबिकापुर: 12 लाख 65 हजार रुपए की ठगी करने वाले गुजरात से गिरफ्तार

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में साढ़े बारह लाख रुपए की ठगी करने वाले के लिए गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए चारों आरोपी लोगों से द ग्लोबल करंसी नाम की कंपनी में पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी किया करते थे।

इन आरोपियों ने धौरपुर इलाके के भेड़िया निवासी गांव निवासी मुलायम सिंह यादव से 12 लाख 65 हजार रुपए की ठगी की थी। अब छग की सरगुजा पुलिस साइबर सेल की मदद से अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों के के लिए पकड़ लिया गया है। आरोपियों से 1 लैपटॉप, 6 मोबाइल , ₹64000 नकद बरामद कर लिया गया है।

कांकेर: राष्ट्रीय राज मार्ग पर हादसा

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में राष्ट्रीय राजमार्ग के खाले मुरवेंड पर हादसा हो गया। दो ट्रक और पिकअप की जबरदस्त टक्कर होने से तीनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक बुरी तरह झुलस गया है, जिसे जिला अस्पताल कांकेर में भर्ती कराया गया है।

कोरबा: कोरबा के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में शार्ट सर्किट से लगी थी आग

कोरबा। छग के कोरबा के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह से दुकान के ग्राउंड फ्लोर में लगी आग करीब आधे घंटे में कॉम्प्लेक्स में फैल गई थी। इस अग्निकांड में 3 लोग जिंदा जल गए, वहीं कई लोग झुलस गए। इस आग की घटना में करीब 25 करोड़ रुपए का नुकसान होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें- 

Bihar News: दुनिया के सबसे बड़े मंदिर निर्माण का काम शुरू, विधि विधान के साथ आचार्य किशोर कुणाल ने कराया पूजन

White House Facts: जानें क्या है अमेरिका के राष्ट्रपति आवास की रोचक जानकारी

HSSC Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 24 और 25 जून को होने वाली परीक्षाओं का तारीख बदला, जानें नया तारीख

RRB NTPC Result 2023 Out: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC का रिजल्ट किया जारी

MP News: कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत, सामने आई जान जाने की वजह

Chhattisgarh chhattisgarh samachar raipur samachar छत्तीसगढ़ समाचार Chhattisgarh Breaking News Today Cg breaking news in Hindi Cg breaking news today kanker new tehsils maoists supporting wrestlers naxalite supporting wrestlers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें