/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rtggggg545454545454545454545454.jpg)
Team India: भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल 2023 में व्यस्त है। IPL के बाद विश्व टेस्ट चैपिंयनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान बीते 25 अप्रैल को कर दिया गया था। इस बड़ा टूर्नामेंट के बाद भारत सितंबर महीने में एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगा, जबकि नवंबर में क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। कार एक्सीडेंट के बाद उबर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एशिया कप के अलाव वर्ल्ड कप में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
[caption id="attachment_213074" align="alignnone" width="1200"]
रिषभ पंत का एशिया कप और विश्व कप में खेलना संदिग्ध[/caption]
वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे पंत
जानकारी के मुताबिक, सितंबर में एशिया कप और इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। क्रिक्बज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंत की मैदान पर वापसी को जल्दी माना जाएगा यदि वह दुर्घटना से एक साल पहले जनवरी तक ठीक हो जाते हैं।
Kidney Health : इन इशारों से समझे किडनी खराब होने के संकेत
एशिया कप के साथ-साथ वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में पंत की गैरमौजूदगी टीम के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि इस बल्लेबाज में अकेले दम पर मैत जीताने की झमता है। साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में धवन की बजाय पंत को टीम में जगह मिली थी। वहीं माना जा रहा है कि अगर पंत 2023 वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेते है तो उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल भूमिका निभाएंगे।
किशन और संजू कर सकते है रिप्लेस
रिषभ पंत के दो बड़े टूर्नामेंट्स से पहले फिट नहीं होने की स्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और संजू भी रिप्लेसमेंट हो सकते है। हालांकि, भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों को चल रहे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
IPL 2023: प्लेऑफ रेस से लगभग बाहर हुईं ये टीमें, जानिए क्या है टॉप टीमों का गणित
30 दिसंबर 2022 को हुआ था हादसा
बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को पंत की कार का एक्सीडेंट उस वक्त हो गया था जब वह नई दिल्ली से उत्तराखंड में अपने गृहनगर रुड़की जा रहे है। उनकी कार डिवाईडर से टकरा गई थी। हादसे के बाद पंत की कार में आग लग गई थी। हालांकि, गनीमत रही कि पंत कार से बाहर निकलने में सफल रहे थे। कार एक्सीडेंट में पंत री तरह घायल हो गए थे।
जिसके बाद जनवरी में लिगामेंट टियर की सर्जरी के बाद उन्हें मुंबई में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। हालांकिस, अब वह चोट से धीरे-धीरे उबर रहे है। खबर है कि वह बेंगलुरू स्थित NCA में रिहैबिलिटेशन करने जा सकते है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें