भोपाल: राजधानी में अमानक चावल मामले में EOW ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच में EOW ने कस्टम मिलिंग के नाम पर पुराना चावल पाया। जांच में दूसरे प्रदेशों का 2 से 3 साल पुराना चावल पाया गया। ये खुलासा केंद्रीय समिती की जांच में हुआ। वहीं मंडला और बालाघाट में नान और मिलिंग से जुड़े लोगों पर एफआईआर की गई। मंडला और बालाघाट जिले से 32 सैंपल लिए गए।
नया साल: वर्ष 2024 सियासी कटुता का सर्वोच्च काल, देशहित में 2025 में इसकी गति और प्रभाव कम करें सियासतदान
New Year 2025: अंग्रेजी तिथि के नए साल 2025 में हम प्रवेश कर गए हैं। नया साल भी अलग-अलग है।...