EOW की बड़ी कार्रवाई, राइस मिलर्स पर कसा शिकंजा
भोपाल: राजधानी में अमानक चावल मामले में EOW ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच में EOW ने कस्टम मिलिंग के नाम पर पुराना चावल पाया। जांच में दूसरे प्रदेशों का 2 से 3 साल पुराना चावल पाया गया। ये खुलासा केंद्रीय समिती की जांच में हुआ। वहीं मंडला और बालाघाट में नान और मिलिंग से जुड़े लोगों पर एफआईआर की गई। मंडला और बालाघाट जिले से 32 सैंपल लिए गए।