Advertisment

प्यारे मियां यौन शोषण मामला: बालिका गृह में नींद की गोलियां खाने वाली नाबालिग की मौत, परिजन ने लगाया जहर देने का आरोप

प्यारे मियां यौन शोषण मामला: बालिका गृह में नींद की गोलियां खाने वाली नाबालिग की मौत, परिजन ने लगाया जहर देने का आरोपBhopal Pyare Mian sexual abuse case minor girl died during treatment family accused of giving poison Payare Miya Case

author-image
Bansal News
प्यारे मियां यौन शोषण मामला: बालिका गृह में नींद की गोलियां खाने वाली नाबालिग की मौत, परिजन ने लगाया जहर देने का आरोप

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्यारे मियां यौन शोषण मामले (Pyare Mian sexual abuse case) में दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग लड़की ने बुधवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्यारे मियां के खिलाफ शिकायत करने वाली इस लड़की ने सोमवार को बालिका गृह में नींद की गोलियां खाई थीं। जिसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी, यहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, अंत में वह जिंदगी की जंग हार गई।

Advertisment

वहीं लड़की के परिजन ने बालिका गृह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजन का कहना है, उनकी बेटी को जहर दिया गया है। बच्ची द्वारा नींद की गोलियां खाए जाने का मामला सामने आने के बाद नाबालिग लड़की के परिजनों ने बालिका गृह पर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि, लड़की को जानबूझ कर नींद की गोलियां दी गईं हैं। उन्होंने सवाल भी उठाए थे कि, बालिका गृह के अंदर नींद की गोलियां कैसे पहुंचीं। परिजनों ने लड़की को जहर देने का आरोप भी लगाया है।

MP Rojgar Utsav: सीएम शिवराज ने किया ‘रोजगार उत्सव’ का शुभारंभ, बोले- हमारा पहला फोकस रोजगार है

हालांकि भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया मंगलवार को ही पूरे मामले की जांच के आदेश दे चुके हैं। बुधवार को एसपी साउथ साई कृष्णा और महिला टीआई, मजिस्ट्रेट बालिका गृह पहुंचे थे।नाबालिगों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार प्यारे मियां फिलहाल जेल में है, जबकि पांच पीड़ित लड़कियों को बालिका गृह में रखा गया था। इनमें से एक की मौत हुई है।

Advertisment

Bansal Group Bansal News MP CG CG Breaking News MP Breaking News madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi Bhopal breaking news bhopal MP Pyare Mian Bhopal Pyare Mian Case minor died minor family accused Pyare Mian Case Pyare Mian sexual abuse case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें