MP Rojgar Utsav: सीएम शिवराज ने किया ‘रोजगार उत्सव’ का शुभारंभ, बोले- हमारा पहला फोकस रोजगार है

Image Source: [email protected]BJP MadhyaPradesh
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज आत्मनिर्भर एमपी के अंतर्गत ‘रोजगार उत्सव’ का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा, हमने COVID19 जैसी चुनौती से निपटने के साथ-साथ आत्मनिर्भर एमपी (Aatma Nirbhar MP) बनाने के लिए योजनाबद्ध काम किया। इसके लिए हमारा पहला फोकस रोजगार है।
सीएम ने कहा, बिना रोज़गार के ज़िंदगी नहीं चल सकती। हमारी सरकार का फोकस रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने पर है। हमने पुलिस की भर्ती शुरू कर दी है। शासकीय सेवा के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही आत्मनिर्भर एमपी का सपना साकार होगा।
शासकीय सेवा के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं।
प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही #AatmaNirbharMP का स्वप्न साकार होगा: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MPRojgarUtsav pic.twitter.com/Lhn4m5VKsS
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) January 20, 2021
सीएम शिवराज ने कहा, ‘अकेली शासकीय नौकरी सभी को नहीं दी जा सकती। मैं मध्यप्रदेश के बेटे-बेटियों को आश्वस्त करता हूं, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के कार्य निरंतर जारी रहेंगे। नर्मदा नदी का जल घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। हम कोरोना काल से ही उद्योगों को मध्यप्रदेश में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस अवधि में 20 कंपनियां यहां आई हैं, जिनमें प्रदेश के लगभग 4 हजार बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है।’
पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी हमारा जोर है।
बफर में सफर जैसे प्रयासों के साथ हनुवंतिया जैसे नये पर्यटन स्थल विकसित करने का भी हम कार्य कर रहे हैं : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MPRojgarUtsav pic.twitter.com/gPppTAwoSH
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) January 20, 2021
सीएम ने कहा, ‘हम मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं। यह सिंगापुर के सहयोग से बन रहा है। इसमें शुरुआत में 6,000 बच्चों को ट्रेनिंग देंगे और बाद में 10,000 बच्चों को ट्रेनिंग देंगे। बच्चों के हाथों में हमें हुनर देना है। पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी हमारा जोर है। बफर में सफर जैसे प्रयासों के साथ हनुवंतिया जैसे नये पर्यटन स्थल विकसित करने का भी हम कार्य कर रहे हैं।’