Bhopal News: एमपी की राजधानी भोपाल में 10वीं के एक छात्र ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जब उसके माता-पिता उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार शाम 6.30 बजे कोलार की IBD कॉलोनी की है।
‘सॉरी पापा…‘ मैसेज भेजा
आत्महत्या करने से पहले छात्र ने पिता को ‘सॉरी पापा’ लिखकर मैसेज भेजा था। जब पिता ने कॉल करके पूछा कि क्या हुआ तो उसने बोला कि गलती से मैसेज चला गया था। पिता ने कहा, ‘मैंने बेटे को कहा था कि अकेले मत रहो।’ पुलिस की जांच में सामने आया है कि छात्र पर पढ़ाई का प्रेशर था। हालांकि, उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
‘मैं जा रहा हूं’
पुलिस के मुताबिक, प्रदीप अरजरिया एमपी नगर में एक आरओ कंपनी में काम करते हैं। बड़ा बेटा अंश अरजरिया जो कि बस 15 साल का था, 10वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। घटना के समय प्रदीप ऑफिस में थे। अंश की मां, कॉलोनी की महिलाओं के साथ शाम को टहल रही थी। इस बीच शाम को अंश ने पिता के मोबाइल पर मैसेज किया, ‘सॉरी पापा’।
उन्होंने इसके बाद अंश को कॉल कर कई बार पूछा- क्या हुआ? लेकिन, उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद प्रदीप ने पूछा- मां कहां है? अंश ने कहा कि बाजार गई हैं। छोटे भाई के बारे में बोला कि वह नीचे खेल रहा है। इसपर पिता ने कहा- तुम घर में अकेले मत रहो, तुम भी बाहर खेलने जाओ। इस बात पर अंश ने कहा- मैं जा रहा हूं।
दरवाजा लगा कर किया आत्महत्या
प्रदीप ने पत्नी को फोन कर जल्द से जल्द घर पहुंचने को कहा। जब वह घर पहुंचीं तो उनके घर का गेट अंदर से बंद था। इस बीच पिता भी घर पहुंचे। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से जैसे-तैसे दरवाजा तोड़ा। जब वह अंदर पहुंचे तो कमरे में अंश बिस्तर पर बेसुध पड़ा था। उसके पास में पिस्टल और चला हुआ कारतूस पड़ा मिला।
जानकारी के मुताबिक, प्रदीप ने एक साल पहले कॉलोनी में हवाई फायर किया था। इसके बारे में कॉलोनी के लोगों ने थाने में शिकायत की थी। इस वजह से इस अवैध पिस्टल की जानकारी अंश को थी, जिससे उसने खुद पर गोली चलाई। अंश दोपहर से अपने प्रदीप को सॉरी पापा के मैसेज भेज रहा था। पूछताछ के बाद आत्महत्या के कारणों का पता चलेगा।
ये भी पढ़ें: