Advertisment

Bhopal girl 23 L pkg:बिना कोचिंग के छात्रा को मिला 23 लाख का पैकेज,सीएम ने दिया प्रशंसा पत्र

उसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि पर एक प्रशंसा पत्र दिया है। मोक्षा का सिलेक्शन वॉल मार्ट कंपनी में हुआ है। जिसके बाद उसे चेन्नई या बेंगलुरू में से किसी एक जगह पोस्टिंग..

author-image
Bansal News
Bhopal girl 23 L pkg:बिना कोचिंग के छात्रा को मिला 23 लाख का पैकेज,सीएम ने दिया प्रशंसा पत्र

भोपाल:जहां एक ओर इंजीनयरिंग करने से भी लोग डरने लगे हैं और तरह-तरह से इंजीनयरिंग पर टिप्पड़ी करते हैं।ऐसे ही लोगों को जवाब देते हुए एम पी की बेटी ने पढ़ाई पूरी करने से पहले ही 23 लाख रुपए सालाना पैकेज उठा लिया है।छात्रा का सिलेक्शन वॉल मार्ट कंपनी में हुआ है।और इस सलेक्शन से इसने संदेश दिया कि पढ़ाई से सफलता खुद पाई जाती है न कि किसी दूसरे के कहने से न ही किसी के हौसले तोड़ने के कारण घबराने से।

Advertisment

ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें

ऑनलाइन कोचिंग करें या फिर ऑफलाइन,जानिए कौन है बेहतर..

mp board result: 10वीं-12वीं के बाद क्या करें? कि कलेक्टर,एसपी और अन्य अधिकारी बनें आपके बच्चे..

कौन है छात्रा

मूलत: छिंदवाड़ा की रहने वाली मोक्षा जैन अभी कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर रही है और फाइनल ईयर में है। छात्रा का कहना है कि उसने कभी कोचिंग नहीं की, बल्कि सेल्फ स्टडीज ही की। साथ ही अपने को हर पल अपडेट करते हुए खुद पर पूरा विश्वास रखा। छात्रा के मुताबिक सफलता के लिए विश्वास जरूरी है।

MP Best Engineering College: एमपी के सबसे बढ़िया TOP इंजीनियरिंग कॉलेज

KOTA COACHING TRUTH: कोटा की कोचिंग जाने या भेजने से पहले जान लो ये बातें,परेशानियों से बच सकते हो...

Advertisment

खुद सीएम ने दिया प्रशंसा पत्र

छात्रा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि पर एक प्रशंसा पत्र दिया है। मोक्षा का सिलेक्शन वॉल मार्ट कंपनी में हुआ है। जिसके बाद उसे चेन्नई या बेंगलुरू में से किसी एक जगह पोस्टिंग मिल सकती है। 23 लाख रुपए का पैकेज मिलने से खुश मोक्षा ने अपनी सफलता का क्रेडिट अपने माता-पिता को दिया। साथ ही कहा कि इसके लिए मैंने लगातार ट्रेनिंग की। कई जगह इंटर्नशिप की, और सेल्फ स्टडी पर पूरा जोर लगाया।

precedent salary and allowances: भारत के राष्ट्रपति की कितनी है तनख्वाह,जानिए और भी बहुत कुछ

चयनित छात्र-छात्राओं का सम्मान हुआ
यह कार्यक्रम सेज यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बीते एक साल में जॉब पाने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सम्मानित किया।

Advertisment

ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें

पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान

maa Sharda temple:जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें