Bhopal BRTS Corridor News: सरकार ने राजधानी भोपाल के गैरजरूरी हो चुके बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का काम शुरु हो गया है।
6 लेन रोड की सुविधा मिलेगी
इस प्लान के तहत जनता को 6 लेन रोड की सुविधा मिलेगी। कॉरिडोर हटाने का काम बैरागढ़ से शुरु हुआ। आने वाले 3 महीनों में शहर के सभी भागों से BRTS कॉरिडोर हटेंगे। बुधवार को हुई बैठक में सीएम ने निर्देश दिए थे कि आज यानि 20 तारीक को कॉरिडोर हटाए जाएंगे।
2009-10 में बना था कॉरिडोर
कॉरिडोर में 200 से ज्यादा सिटी बसें दौड़ रही हैं। भोपाल का BRTS कॉरिडोर 13 साल पहले 2009-10 में बनाया था। कॉरिडोर कुल 360 करोड़ रुपए में बना था। इसे हटाने में करीब 18 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
मिसरोद से लेकर बैरागढ़ तक BRTS 24 किमी का है। 13 साल में कॉरिडोर के रखरखाव पर लाखों का खर्च हुआ है। अब इसे हटाने में भी करोड़ों का खर्च होगा। सीएम के इस प्लान पर कई मंत्रियों ने सवाल उठाए थे। भूपेंद्र सिंह ने तो इस कॉन्सेप्ट को ही गलत बताया था।
इन 4 हिस्सों में हटेगा कॉरिडोर
♦️ हलालपुर से सीहोर नाका (बैरागढ़) तक 3.81 किमी
♦️ कॉरिडोर के मिसरोद से एम्प्री तक 6.4 किमी
♦️ रोशनपुरा से कमला पार्क तक 1.42 किमी
♦️ कलेक्ट्रेट कार्यालय से लालघाटी तक 1.73 किमी
BRTS से क्या परेशानी?
कॉरिडोर इसलिए हटा रहे हैं क्योंकि कॉरिडोर से सिर्फ सिटी बसें ही गुजरती हैं जिस कारण दूसरी गाड़ियां नहीं निकल पातीं हैं। इस कारण दोनों ओर वाहनों के जाम की स्थिति बनती है। कॉरिडोर हटाने से दोनों ओर एक-एक लेन मिल जाएगी। कॉरिडोर हटने से ट्रैफिक का मूवमेंट ठीक होगा।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: क्या NDA में वापसी करेंगे नीतीश कुमार? BJP के इन दो दिग्गजों ने साफ किया रास्ता
Indore News: दो साल बाद वात्सल्यपुरम बाल आश्रम के स्टाफ पर केस, 3 बच्चियों का पता नहीं…
MP Bhopal News: संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने 6 घंटे दिया धरना, यह थी वजह
Bhopal Power Cut News: अरेरा कॉलोनी-दामखेड़ा सहित भोपाल के 15 इलाकों में कल गुल रहेगी बिजली