Advertisment

Bhopal BRTS Corridor: शुरू हुआ BRTS कॉरिडोर हटाने का काम, जनता को मिलेगी 6 लेन रोड की सुविधा

Bhopal BRTS Corridor News: सरकार ने राजधानी भोपाल के गैरजरूरी हो चुके बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का काम आज से शुरु होगा।

author-image
Bansal News
Bhopal BRTS Corridor: शुरू हुआ BRTS कॉरिडोर हटाने का काम, जनता को मिलेगी 6 लेन रोड की सुविधा

Bhopal BRTS Corridor News: सरकार ने राजधानी भोपाल के गैरजरूरी हो चुके बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का काम शुरु हो गया है।

Advertisment

6 लेन रोड की सुविधा मिलेगी

इस प्लान के तहत जनता को 6 लेन रोड की सुविधा मिलेगी। कॉरिडोर हटाने का काम बैरागढ़ से शुरु हुआ। आने वाले 3 महीनों में शहर के सभी भागों से BRTS कॉरिडोर हटेंगे। बुधवार को हुई बैठक में सीएम ने निर्देश दिए थे कि आज यानि 20 तारीक को कॉरिडोर हटाए जाएंगे।

2009-10 में बना था कॉरिडोर

कॉरिडोर में 200 से ज्यादा सिटी बसें दौड़ रही हैं। भोपाल का BRTS कॉरिडोर 13 साल पहले 2009-10 में बनाया था। कॉरिडोर कुल 360 करोड़ रुपए में बना था। इसे हटाने में करीब 18 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

मिसरोद से लेकर बैरागढ़ तक BRTS 24 किमी का है। 13 साल में कॉरिडोर के रखरखाव पर लाखों का खर्च हुआ है। अब इसे हटाने में भी करोड़ों का खर्च होगा। सीएम के इस प्लान पर कई मंत्रियों ने सवाल उठाए थे। भूपेंद्र सिंह ने तो इस कॉन्सेप्ट को ही गलत बताया था।

Advertisment

इन 4 हिस्सों में हटेगा कॉरिडोर

♦️ हलालपुर से सीहोर नाका (बैरागढ़) तक 3.81 किमी

♦️ कॉरिडोर के मिसरोद से एम्प्री तक 6.4 किमी

♦️ रोशनपुरा से कमला पार्क तक 1.42 किमी

♦️ कलेक्ट्रेट कार्यालय से लालघाटी तक 1.73 किमी

BRTS से क्या परेशानी?

कॉरिडोर इसलिए हटा रहे हैं क्योंकि कॉरिडोर से सिर्फ सिटी बसें ही गुजरती हैं जिस कारण दूसरी गाड़ियां नहीं निकल पातीं हैं। इस कारण दोनों ओर वाहनों के जाम की स्थिति बनती है। कॉरिडोर हटाने से दोनों ओर एक-एक लेन मिल जाएगी। कॉरिडोर हटने से ट्रैफिक का मूवमेंट ठीक होगा।

ये भी पढ़ें: 

bhopal news MP news bhopal brts corridor bhopal brts corridor news bhopal brts news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें