Advertisment

Bhopal News: हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में 2 घंटे गुल रही बिजली, पूर्व पार्षद समेत तीन की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

author-image
Sonu Singh
Bhopal News: हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में 2 घंटे गुल रही बिजली, पूर्व पार्षद समेत तीन की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

Bhopal Hamidia Hospital News: राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार शाम को अस्पताल के कोरोना वार्ड में करीब 2 घंटे तक बिजली गुल रही। पावर बैकअप की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। जनरेटर भी नहीं चालू हो पाया। जिसके कारण पूर्व पार्षद समेत तीन मरीजों की मौत हो गई। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दे दिए हैं और शाम तक रिपोर्ट मांगी है।

Advertisment

पीडब्ल्यूडी इंजीनियर निलंबित
वहीं हमीदिया अस्पताल के डीन और अधीक्षक को नोटिस जारी किया गया है और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। पावर बैकअप सिस्टम का सर्टिफिकेशन करने वाले इंजीनियर भी निलंबित कर दिए गए हैं।

पूर्व कांग्रेस पार्षद की भी मौत
हमीदिया अस्पताल में कोरोना यूनिट की बिजली गुल होने से हाईफ्लो सपोर्ट पर चल रहे मरीजों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से एक 67 वर्षीय कांग्रेस के पूर्व पार्षद अकबर खान की देर रात मौत हो गई। अकबर खान कांग्रेस से दो बार पार्षद रहे हैं। दो अन्य मरीजों की भी जान चली गई।

जनरेटर में नहीं था डीजल
जानकारी के अनुसार, कोरोना वार्ड में कुल 64 मरीज भर्ती थे। 11 आईसीयू में थे। बिजली गुल होने के बाद बैकअप सिस्टम भी लगभग 10 मिनट में फेल हो गया। जनरेटर में डीजल नहीं होने के कारण वह चालू नहीं हो सका।

Advertisment

सीएम शिवराज ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल होने के मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच कराने और शाम तक जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा है, यह गंभीर लापरवाही है। शाम तक जांच कर इसकी रिपोर्ट दी जाए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

MP Weather Update: भोपाल समेत प्रदेश में कई इलाकों में हुई बारिश, कई जिलों में आज भी बूंदाबांदी की संभावना

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें