Bhopal Fire Incident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले कुछ महीनों से दोपहिया और चार पहिया वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बुधवार देर रात एक बार फिर कुछ अज्ञात लोगों ने दो और चार पहिया वाहनों में आग लगा दी।
बताया जा रहा है कि, जवाहर चौक स्थित मां संकट हरनी देवी मंदिर के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा दोपहिया और चार पहिया वाहनों में आग लगाई गई। वाहनों में आग लगी देख रहवासी तुरंत अपने घर से बाहर निकले और पानी डालकर कुछ वाहनों को आग से बचाया। हालांकि जब तक आग पूरी तरह बुझा पाते तब तक में कुछ वाहन जलकर राख हो चुके थे।
इलाके के रहवासियों ने बताया, आगजनी की यह घटना रात एक से लेकर तीन बजे के बीच की है। घटनास्थल पर रहवासियों को पेट्रोल की कुप्पी भी मिली है। इस आगजनी की घटना के बाद से रहवासियों में दहशत का माहौल है। वहीं इस मामले की शिकायत टीटी नगर थाने में की गई है।