Advertisment

CAT Exam 2023 Result: कैट एग्जाम 2023 में भोपाल के भावेश चतुर्वेदी ने मारी बाजी, हासिल किया 99.78 पर्सेंटाइल स्कोर

CAT Exam 2023 Result: कैट एग्जाम 2023 में भोपाल के भावेश चतुर्वेदी ने मारी बाजी, हासिल किया 99.78 पर्सेंटाइल स्कोर।

author-image
Shyam Nandan
CAT Exam 2023 Result: कैट एग्जाम 2023 में भोपाल के भावेश चतुर्वेदी ने मारी बाजी, हासिल किया 99.78 पर्सेंटाइल स्कोर

भोपाल। कैट परीक्षा 2023 (CAT Exam 2023) का रिजल्ट आज जारी हो गया। भोपाल निवासी भावेश चतुर्वेदी ने इस एग्जाम में 99.78 पर्सेन्ट हासिल किये।

Advertisment

भावेश ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा रेड रोज़ स्कूल लांबाखेड़ा (Red Rose School, Lambakheda) से प्राप्त की है। भावेश की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है। भावेश के पिता, जिनका नाम संजय चतुर्वेदी है, वे भी एक वरिष्ठ पत्रकार हैं। उनकी माता का नाम सीमा चतुर्वेदी है। वे भी टीचर हैं।

बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा, झारखंड से बीटेक की डिग्री हासिल करने वाले भावेश ने यह उपलब्धि हासिल कर नगरवासियों को गौरवान्वित किया है। फिलहाल भावेश PWC कंपनी में टेक्नॉलाजी कंसल्टिंग डिवीजन में एसोसिएट के पद पर हैं।

14 कैंडिडेट को मिला 100 परसेंटाइल स्कोर

इस एग्जाम में 14 कैंडिडेट ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया। 100 में 100 परसेंटाइल पाने वाले सभी कैंडिडेट पुरुष है। वहीं 29 कैंडिडेट ने 99.99 परसेंटाइल हासिल किये हैं। इस वर्ष केवल एक महिला उम्मीदवार ने 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए।

Advertisment

टोटल 2.88 लाख कैंडिडेट हुए शामिल

कैट एग्जाम देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस साल इस परीक्षा में कुल 2.88 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे। कुल कैंडिडेट में से लगभग 88% ही इसमें शामिल हुए।

परीक्षा देने वाले 2.88 लाख कैंडिडेट में से 36% महिलाएं, 64% पुरुष और 5 कैंडिडेट ट्रांसजेंडर थे।

प्रश्नपत्र में दो प्रश्न थे गलत

गौरतलब है कि CAT Exam 2023 के प्रश्नपत्र में दो प्रश्न गलत थे। एक VARC प्रश्न गलत था और एक DILR प्रश्न में 2 सही विकल्प थे।

Advertisment

जिन लोगों ने दोनों में से किसी एक को चिह्नित किया है, उन्हें इसके लिए पूरे अंक दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:

>> Top News Today: छत्‍तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार कल, सभी 11 मंत्री लेंगे शपथ, MP में कमिश्नर टाउन कंट्री प्लानिंग से हटाए गए मुकेश चंद्र गुप्ता

>> Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे की ASI रिपोर्ट पर सुनवाई टली,जनवरी में इस तारीख को होगी सुनवाई

Advertisment

>> Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़ा आतंकी हमला, सेना के 3 जवान शहीद

>> Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़ा आतंकी हमला, सेना के 3 जवान शहीद

>> WFI New President: बृजभूषण के करीबी संजय सिंह बने WFI के अध्‍यक्ष, रेसलर साक्षी मलिक ने किया कुश्ती छोड़ने का ऐलान

bhopal news CAT Exam 2023 bhavesh chaturvedi bhopal bhavesh chaturvedi cat exam cat exam 2023 result cat exam news कैट एग्जाम 2023 कैट एग्जाम न्यूज़ भावेश चतुर्वेदी भोपाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें