Advertisment

Bharat Rice: आटा और दाल के बाद पेश है भारत राइस, 25 रुपये किलो मिलेगा चावल, आम आदमी की पूरी थाली हुई सस्‍ती

Bharat Rice: अगले साल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) है और इसी कड़ी में अब मोदी सरकार लगातार फैसले ले रही है।

author-image
Kalpana Madhu
Bharat Rice: आटा और दाल के बाद पेश है भारत राइस, 25 रुपये किलो मिलेगा चावल, आम आदमी की पूरी थाली हुई सस्‍ती

Bharat Rice: अगले साल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) है और इसी कड़ी में अब मोदी सरकार लगातार फैसले ले रही है।  अब नए साल पर आम आदमी को सस्ती दर में चावल उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है।

Advertisment

सरकार का कहना है कि आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए ये फैसला लिया जा सकता है।  केवल 25 रुपये किलो भाव पर चावल उपलब्ध कराएगी।  इससे पहले इसी तर्ज पर केंद्र सरकार आटा और चना देशभर में जनता को उपलब्ध करा रही है।  भारत राइस (Bharat Rice) के नाम से चावल उपलब्ध करा सकती है।

14 फीसदी महंगा हुआ चावल

उपभोक्‍ता मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत राइस बेचने की जरूरत चावल की बढ़ती कीमतों को थामने के लिए पड़ी है। मंत्रालय का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल चावल की महंगाई 14.1 फीसदी बढ़ गई है और इसकी कीमत 43.3 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।

संबंधित खबर:

FCI: खरीफ के सीजन में चांवल की होगी बंपर खरीदी, पंजाब से खरीदा जाएगा सबसे अधिक चांवल

Advertisment

अधिकारी का कहना है कि हमारी कोशिश हमेशा पहले कीमतों को और फिर महंगाई को थामने की रही है।

और क्‍या-क्‍या सस्ता बेच रही सरकार

वर्तमान में केंद्र सरकार आटा और चना दाल को भी सस्‍ती दरों पर बेच रही है।  सरकारी एजेंसियों के आउटलेट पर भारत आटा 27. 50 रुपये प्रति किलो तो भारत दाल 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेची जा रही है।

इसके लिए देशभर में 2,000 रिटेल प्‍वाइंट बनाए गए हैं।  इसी तर्ज पर भारत राइस को भी बेचा जाएगा।

Advertisment

संबंधित खबर:

Bharat Aata Yojana: मोदी सरकार ने लांच किया ‘भारत आटा’, जानिए कहाँ और किस दर से मिलेगा आटा

महंगाई कैसे बढ़ती-घटती है?

महंगाई का बढ़ना और घटना प्रोडक्ट की डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता है। अगर लोगों के पास पैसे ज्यादा होंगे तो वह ज्यादा चीजें खरीदेंगे। ज्यादा चीजें खरीदने से चीजों की डिमांड बढ़ेगी और डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं होने पर इन चीजों की कीमत बढ़ेगी।

इस तरह बाजार महंगाई की चपेट में आ जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो बाजार में पैसों का अत्यधिक बहाव या चीजों की शॉर्टेज महंगाई का कारण बनता है। वहीं अगर डिमांड कम होगी और सप्लाई ज्यादा तो महंगाई कम होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

CG NEWS: दुबई में सौरभ चंद्राकर नजरबंद, हजारों करोड़ के घोटालेबाज को जल्द लाया जा सकता है भारत

CG Cabinet Minister: मंत्रिमंडल विस्तार के 6 दिन बाद भी नहीं हुआ विभागों का बंटवारा, दिल्ली से सुलझेगा पेंच

MP NEWS: सीएम मोहन यादव को नए प्लेन के लिए करना होगा 2 साल का इंतजार, जानिए कहां फंस रहा पेंच

Top Hindi News Today: मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू यादव से होगी ED की पूछताछ; महादेव ऐप का मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर लाया जाएगा भारत; विनेश फोगाट भी लौटाएंगी अवॉर्ड

Aaj Ka Shubh Kaal – 27 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की प्रतिपदा तिथि (बुधवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

Government of India modi government Bharat Aata Aam Aadmi Thali Bharat Rice Demand and Supply Loksabha Elections shortage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें