/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BCCI-announced-Indian-Team-against-Australia-and-South-Africa-Indian-Team-Announced-hindi-news.webp)
Indian Team Announced: BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट टीम की घोषणा हुई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी टीम अनाउंस की है। सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे।
https://twitter.com/BCCI/status/1849852590823178575
टेस्ट में अभिमन्यु, हर्षित और नितिश को मौका
BCCI ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा और नितिश कुमार रेड्डी को मौका दिया है। कुलदीप यादव की कमर में परेशानी है, इसलिए वे टीम का हिस्सा नहीं हैं। मोहम्मद शमी भी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। वे भी ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।
22 नवंबर से शुरू होगी BGT
टीम इंडिया 3 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में होगा और दूसरा मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। 2014 के बाद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने 2 सीरीज जीती हैं।
ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे शमी
[caption id="attachment_687535" align="alignnone" width="580"]
चोट से पूरी तरह नहीं उबरे मोहम्मद शमी[/caption]
टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। शमी टखने की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके लिए इस साल की शुरुआत में उनका ऑपरेशन हुआ था। वे चोट के कारण 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से खेल नहीं पा रहे हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
रिजर्व - मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।
साउथ अफ्रीका नहीं जाएंगे मयंक, शिवम और पराग
भारत की टी-20 टीम अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम का पहला टी-20 मैच 8 नवंबर को डरबन में होगा। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए मयंक यादव और शिवम दुबे चोट के कारण नहीं जा रहे हैं। रियान पराग भी चोट के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
ये खबर भी पढ़ें: रतन टाटा की 10 करोड़ की वसीयत: डॉग टीटो को अनलिमिटेड केयर, मैनेजर शांतनु, कुक और भाई-बहनों को भी हिस्सा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल।
ये खबर भी पढ़ें: बिना जिम जाए वजन घटाने में मददगार हैं ये 7 जूस, मिलेगा इन बीमारियों से भी छुटकारा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें