Advertisment

CG Bastar News : बस्तर पर बरसेगी विकास कार्यों की सौगात, प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल आ रहे हैं

रायपुर। CG Bastar News : छत्तीसगढ़ में 13 अप्रैल को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बस्तर दौरे पर आ रही हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम भूपेश बघेल बस्तर के लिए करोड़ों की सौगात देने वाले हैंम। 129 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देते हुए बस्तर की 12 सड़कों लोकार्पण भी किया जा सकता है। 61 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

author-image
Bansal News
CG Bastar News : बस्तर पर बरसेगी विकास कार्यों की सौगात, प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल आ रहे हैं

रायपुर। CG Bastar News : छत्तीसगढ़ में 13 अप्रैल को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बस्तर दौरे पर आ रही हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम भूपेश बघेल बस्तर के लिए करोड़ों की सौगात देने वाले हैंम। 129 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देते हुए बस्तर की 12 सड़कों लोकार्पण भी किया जा सकता है। 61 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Ambikapur newborn baby girl murder: 10 घंटे पहले जन्मी बच्ची के लिए काल बना पिता, हत्या की

चित्रकोट जलप्रपात में लाईट व साउण्ड शो

जानकारी के मुताबिक विकास कार्यों में चित्रकोट जलप्रपात में लाईट व साउण्ड शो के साथ ही 7 नल-जल योजना सहित कई कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। कुल 49 विकास कार्यों की सौगत इस दौरान सीएम दे सकते हैं। जिसमें 62 करोड़ 29 लाख 47 हजार के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण और 66 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि के 34 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जएगा। इनमें 12 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से धनपूंजी से टिकरीपदर तिरिया (जगदलपुर), बारदा से बेलपुटी (बकावण्ड), गनुपर-जाटनपाल-गुटीगुड़ा पारा (बस्तर), मार्ग पर पुल और पुलिया निर्माण किया जाना है।

यह भी पढ़ें-  First Coin Of India : आजाद भारत का पहला सिक्का, इसपर बने नक्शे में दो देश हैं साथ

Advertisment

लालबाग परेड ग्राउण्ड में होगा कार्यक्रम

जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउण्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चित्रकोट जलप्रपात में लाईट एवं साउण्ड शो का भी भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री जिन 15 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा, जिनमें 12 नई सड़के व धान खरीदी केन्द्र व गोदाम सह चबुतरा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- CG Biranpur Violence News : बिरनपुर हिंसा पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा

इन कार्यों का किया जाना है भूमिपूजन

जिन 34 नए कार्यों का भूमिपूजन किया जाना है, उनमें 12 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से पुल-पुलिया निर्माण, 6 सड़कें व छात्रावासों में 16 अतिरिक्त कक्ष और नगर पंचायत बस्तर, करंदोला, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में सामुदायिक भवन शामिल हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें-  Intereesting Facts : भारत में बना था दुनिया का पहला शैंपू, राजघराने की महिलाएं करती थीं उपयोग

सिंचाई योजना का भूमिपूजन

समभनपुरी में अनुसूचित जनजाति कन्या क्रीडा परिसर भवन, लोहंडीगुडा, टाकरागुड़ा और उसड़ीबेड़ा और धुरागांव बड़ाजी में उद्वहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन शामिल है। इसके अलावा बड़ेबादाम, छोटेबादाम, शासनकचोरा, अटपहरी सेमरा, बास्तानार बड़ेकिलेपाल एकल ग्राम नल-जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन होगा।

यह भी पढ़ें -CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में किसके चेहरे पर लड़ा जाएगा चुनाव, खाद्य मंत्री ने किया खुलासा

Advertisment
cm bhupesh baghel Priyanka Gandhi" Bastar will get Gift CG BASTAR NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें