/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bastar-The-Naxal-Story-Poster.jpg)
Bastar: The Naxal Story' Poster: निर्देशक सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ का पोस्टर रिलीज हो गया है.
बता दें आगामी 15 मार्च 2024 को बस्तर के नक्सलववाद की कहानी को दर्शाने वाली फिल्म 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' रिलीज होगी.
इस फिल्म में 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा फिल्म में नजर आएंगी. मेकर्स ने ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ के 3 पोस्टर रिलीज किए हैं.
संबंधित खबर:
Ujjain News: अभिनेता सुनील शेट्टी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, कहा- ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ
बस्तर के नक्सलवाद की बताएगी फिल्म
'द केरल स्टोरी' के माध्यम से केरला के धर्मान्तरण की कहानी को दर्शाने वाले निर्देशक सुदीप्तो सेन एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
बता दें इस बार 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन बस्तर के नक्सलववाद की कहानी को दर्शाने के लिए 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' फिल्म लेकर आ रहें हैं.
इस फिल्म में आपको 'द केरल स्टोरी' की कास्ट एक बार फिर नजर आ सकती हैं। 'द केरल स्टोरी' की तरह इस फिल्म में भी ऐडा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.
3 पोस्टर्स हुए जारी
मेकर्स ने ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ के 3 पोस्टर रिलीज किए हैं. पहले पोस्टर में अदा शर्मा सहित अन्य कलाकार जवानों का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/images-2024-01-18T105711.952.jpeg)
दूसरे पोस्टर में आपको खाली रोड पर 7 लोग फांसी पर लटके हुए दिख रहें हैं. ये पोस्टर नक्सलवाद की समस्या को बखूबी दर्शा रहा है.
/bansal-news/media/post_attachments/albums/ENTERTAINMENT/bastar-the-naxa_638412636908510727/638412636933156614.png)
तीसरे पोस्टर में आप एक नक्सली को देख सकतें हैं. यह नक्सली अपने हाथ में मशीन गन पकड़े हुए दिख रहा है.

ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में गूंजेंगे सवाल, सीएम के विभागों पर भी होगी चर्चा
Chhattisgarh News: धनखड़-शाह आएंगे छत्तीसगढ़, विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में होंगे शामिल
CG News: बिलासपुर हाइवे की बदहाली को लेकर सुनवाई, HC ने जिम्मेदार विभागों से मांगा जवाब
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें