Advertisment

CG News: उपपंजीयकों के खिलाफ लगे बैनर-पोस्टर से दफ्तरों में खलबली, हर काम के एक्स्ट्रा पैसे मांग रहे कुछ अफसर

CG News: राजधानी समेत आसपास के कई जिलों के रजिस्ट्री दफ्तरों में उपपंजीयकों के खिलाफ लगे बैनर-पोस्टर से दफ्तरों में खलबली मच गई।

author-image
Kalpana Madhu
CG News: उपपंजीयकों के खिलाफ लगे बैनर-पोस्टर से दफ्तरों में खलबली, हर काम के एक्स्ट्रा पैसे मांग रहे कुछ अफसर

CG News: राजधानी समेत आसपास के कई जिलों के रजिस्ट्री दफ्तरों में उपपंजीयकों के खिलाफ लगे बैनर-पोस्टर से दफ्तरों में खलबली मच गई। रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी और वहां के आसपास दफ्तरों में लगे बैनर से अफसर भी हैरान रह गए।

Advertisment

जैसे ही बड़े अफसरों को इसकी जानकारी हुई उन्होंने तुरंत सभी बैनर और पोस्टरों को दफ्तरों के बाहर से हटा दिया।

ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट को लेकर फर्जीवाड़ा

हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी तरह की जांच की घोषणा नहीं की गई है। इन बैनर-पोस्टरों(CG News) को लेकर कोई भी अफसर बात करने को राजी नहीं है। हालांकि बैनर हटने के बाद से ही वो राहत महसूस कर रहे हैं।

फिलहाल सीसीटीवी कैमरों में यह देखा जा रहा है कि बैनर किन लोगों ने लगाए थे। रायपुर समेत आसपास के जिलों में इस बात की शिकायत आम हो रही है कि रजिस्ट्री कराने वालों से अतिरिक्त रुपयों की मांग कर रहे हैं।

Advertisment

संबंधित खबर:

MP Assembly Election 2023: आचार संहिता लागू, हटने लगे बैनर-पोस्टर, 72 घंटों में नहीं दिखेंगे विज्ञापन

खासतौर पर रायपुर (CG News) में ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट को लेकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। रजिस्ट्री कराने वाले लोगों का आरोप है कि जिले के उपपंजीयक सिस्टम चलाने वालों से सेटिंग कर हर​ दिन अप्वाइंटमेंट फुल कर देते हैं।

इसके बाद 2000 से 3000 रुपए लेकर ऑनलाइन अप्वाइमेंट जारी कर दिया जाता है। इसके अलावा रजिस्ट्री कराने के लिए पूरे दस्तावेज मौजूद होने के बावजूद रजिस्ट्री रोक दी जाती है। लोगों को बेवजह परेशान कर हर रजिस्ट्री के बदले एक्सट्रा पैसे ली जाती है।

Advertisment

भाजपाईओं ने अपने बैनर लगाए

सरकार बदलते ही पहली बार ऐसा हुआ जब भाजपा नेताओं ने अपने नाम से बैनर लगवाए। रायपुर, सराईपाली, धमतरी और गरियाबंद(CG News) में बैनर लगाए गए कि कोई भी उपपंजीयक एक्सट्रा पैसे का मांग करता है यह रजिस्ट्री करने में आनाकानी करता है तो उसकी शिकायत उनके पास की जाए।

संबंधित खबर:

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं को अमित शाह देंगे जीत का “शाही मंत्र”

कई बैनरों में उन्होंने अपने नंबर भी जारी किए। भाजपा नेताओं का कहना है कि ऐसे अफसरों के खिलाफ दफ्तर में ही प्रदर्शन के साथ आला अफसरों से इसकी शिकायत की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

CG News: मुख्यमंत्री साय की CGPSC के अभ्यर्थियों से मुलाकात, 23 लाख किसानों को आज मिलेगा धान का बोनस

Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने बताया किसे मिलेगा टिकट?

Top Hindi News Today: मप्र में मंत्रिमंडल का विस्‍तार आज, आर्मी चीफ जम्मू दौरे पर, महाराष्ट्र में कोरोना के 50 नए केस मिले

MP NEWS: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष तक पहुंचा छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष-पूर्व मंत्री चंद्रभान का विवाद, क्या बोले बंटी साहू?

Atal Bihari Vajpayee: जब शादी की बात सुनकर छिप गए थे अटल जी, पिता के साथ एक ही कॉलेज में पढ़े; जानिए अनसुने किस्से

hindi news CG news bjp Registrar Banner- Poster Sub-Registrars
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें