
CG News: राजधानी समेत आसपास के कई जिलों के रजिस्ट्री दफ्तरों में उपपंजीयकों के खिलाफ लगे बैनर-पोस्टर से दफ्तरों में खलबली मच गई। रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी और वहां के आसपास दफ्तरों में लगे बैनर से अफसर भी हैरान रह गए।
जैसे ही बड़े अफसरों को इसकी जानकारी हुई उन्होंने तुरंत सभी बैनर और पोस्टरों को दफ्तरों के बाहर से हटा दिया।
ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट को लेकर फर्जीवाड़ा
हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी तरह की जांच की घोषणा नहीं की गई है। इन बैनर-पोस्टरों(CG News) को लेकर कोई भी अफसर बात करने को राजी नहीं है। हालांकि बैनर हटने के बाद से ही वो राहत महसूस कर रहे हैं।
फिलहाल सीसीटीवी कैमरों में यह देखा जा रहा है कि बैनर किन लोगों ने लगाए थे। रायपुर समेत आसपास के जिलों में इस बात की शिकायत आम हो रही है कि रजिस्ट्री कराने वालों से अतिरिक्त रुपयों की मांग कर रहे हैं।
संबंधित खबर:
खासतौर पर रायपुर (CG News) में ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट को लेकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। रजिस्ट्री कराने वाले लोगों का आरोप है कि जिले के उपपंजीयक सिस्टम चलाने वालों से सेटिंग कर हर​ दिन अप्वाइंटमेंट फुल कर देते हैं।
इसके बाद 2000 से 3000 रुपए लेकर ऑनलाइन अप्वाइमेंट जारी कर दिया जाता है। इसके अलावा रजिस्ट्री कराने के लिए पूरे दस्तावेज मौजूद होने के बावजूद रजिस्ट्री रोक दी जाती है। लोगों को बेवजह परेशान कर हर रजिस्ट्री के बदले एक्सट्रा पैसे ली जाती है।
भाजपाईओं ने अपने बैनर लगाए
सरकार बदलते ही पहली बार ऐसा हुआ जब भाजपा नेताओं ने अपने नाम से बैनर लगवाए। रायपुर, सराईपाली, धमतरी और गरियाबंद(CG News) में बैनर लगाए गए कि कोई भी उपपंजीयक एक्सट्रा पैसे का मांग करता है यह रजिस्ट्री करने में आनाकानी करता है तो उसकी शिकायत उनके पास की जाए।
संबंधित खबर:
Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं को अमित शाह देंगे जीत का “शाही मंत्र”
कई बैनरों में उन्होंने अपने नंबर भी जारी किए। भाजपा नेताओं का कहना है कि ऐसे अफसरों के खिलाफ दफ्तर में ही प्रदर्शन के साथ आला अफसरों से इसकी शिकायत की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
CG News: मुख्यमंत्री साय की CGPSC के अभ्यर्थियों से मुलाकात, 23 लाख किसानों को आज मिलेगा धान का बोनस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें