नई दिल्ली। अगर आपने बैंक Bank Post Office New Money Rules लोन ले रखा है या आपके पास mp breaking वाहन है तो ये खबर mera finence आपके लिए है। दरअसल utility news रिजर्व बैंक ने अभी हाल में रेपो रेट बढ़ाया है। जिसके बाद अब बैंकों ने लेंडिंग रेट बढ़ाए हैं। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। वो ऐसे क्योंकि इसके बढ़ने के साथ ही होम लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी।
ऐसे में अगर आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया है तो आपके लिए जून का महीना खास होने वाला है। क्योंकि इसके बाद अब ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो जाएगी।
कई नियमों में होने वाला है बदलाव —
रेपो रेट बढ़ने के बाद अब सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। आपको बता दें ये सभी नियम पर्सनल फाइनेंस (Personal Finance) से जुड़े हैं। जो सीधे आपका पॉकेट हल्का करेंगे।
स्टेट बैंक का होम लेने वाले, एक्सिस बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के ग्राहक और गाड़ी मालिकों पर इन नियमों का सीधा असर देखा जाएगा। अगर आप भी लोन लेने वालों की या गाड़ी मालिकों की इस श्रेणी में आते हैं तो आपको बता दें तीन दिन बाद शुरू होने वाला जून का महीना खास होने वाला है।
बढ़ जाएगा SBI का ब्याज —
अगर आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से होम लोन लिया है तो आपको बता दें एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) 40 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 7.05 परसेंट कर दिया है। स्टेट बैंक द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार लेंडिंग रेट से जुड़ी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का नियम 1 जून 2022 से लागू होने जा रहा है। ईबीएलआर पहले 6.65 प्रतिशत था जो अब 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी के साथ यह 7.05 परसेंट हो गया है। अब स्टेट बैंक इसी रेट के हिसाब से अपने ग्राहकों से होम लोन पर ब्याज वसूलेगा।
थर्ट पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम
प्राइवेट कारों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी पहले से थोड़ा महंगा होगा। आपको बता दें 2019-20 में 2072 रुपये का इंश्योरेंस अब 2094 रुपये का हो गया है। आपको बता दें इसके लिए सड़क मंत्रालय द्वारा गजट भी जारी कर दिया है।
आपको बता दें ये इंश्योरेंस 1000 से कम सीसी की कारों के लिए है। 1000 से 1500 सीसी की कारों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 3221 रुपये से बढ़ाकर 3416 रुपये कर दिया गया है। तो वहीं 1500 सीसी से ऊपर की क्षमता वाली गाड़ियों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 7890 से बढ़कर 7897 रुपये कर दिया गया है। तो वहीं 150 से 350 सीसी की दोपहिया गाड़ी के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 1366 रुपये जबकि 350 सीसी से अधिक क्षमता वाली दोपहिया गाड़ी का प्रीमियम 2804 रुपये होगा।
जरूरी होगा गोल्ड हॉलमार्किंग —
आपको बता दें 1 जून 2022 से गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा दौर शुरू हो रहा है। देश के 256 जिलों और और इसमें जुड़े नए 32 जिलों में 1 जून से सोने के आभूषण और आर्टिफैक्ट की हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। इन जिलों में एसेइंग और हॉलमार्किंग सेंटर पहले से मौजूद हैं, जिसके चलते हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप भी इन जिलों में रहते हैं तो आपको बता दें इन 288 जिलों में केवल 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के सोने के आभूषण ही बेचे जा सकेंगे। इन सभी आभूषणों पर अनिवार्य तौर पर हॉलमार्क होने चाहिए।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक चार्ज
अगर आप पोस्ट आफिस से लेनदेन करते हैं तो आपको बता दें पोस्ट ऑफिस में आधार से चलने वाले पेमेंट सिस्टम (AePS) जैसे कि पीओएस मशीन और माइक्रो एटीएम से फ्री लिमिट के बाद ट्रांजैक्शन करने पर सर्विस चार्ज देना होगा। इसमें सर्विस चार्ज लगाने का नियम नया नियम 15 जून से लागू होने वाला है।
आपको बता दें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इंडियन पोस्ट की सब्सिडरी है, जिसे डाक विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। इतना ही नहीं यदि आप एक एईपीएस से लेनदेन करते है। तो आप एक महीने में तीन फ्री ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। तीन ट्रांजैक्शन के बाद आपको सर्विस चार्ज देना होगा। आपको बता दें यदि आप एक लिमिट से ज्यादा कैश निकालने या जमा करने पर आपको 20 रुपये प्लस जीएसटी और मिनी स्टेटमेंट के लिए 5 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा।