Advertisment

Bank Holiday 2024: कल से लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक, मकर संक्रांति पर रहेगी छुट्टी, चेक करें पूरी लिस्ट

Bank Holiday 2024: कल से लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक, मकर संक्रांति पर रहेगी छुट्टी, यहां चेक करें पूरी लिस्ट, पूरी खबर बंसल न्यूज़ पर

author-image
Preeti Dwivedi
Bank Holiday 2024: कल से लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक, मकर संक्रांति पर रहेगी छुट्टी, चेक करें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। Makar Sankranti Bank Holiday 2024: कल 13 जनवरी को नए साल 2024 का पहला दूसरा शनिवार है। जिसके चलते देश के सभी बैंकों में दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी। इसके बाद रविवार और मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2024) के चलते अलग-अलग राज्यों में लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। तो चलिए जानते हैं मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2024)  के दिन किन-किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यहां देखें पूरी लिस्ट। (Bank Holiday List)

Advertisment

संबंधित खबर: RBI Warning: क्या आपने भी म्यूचुअल फंड्स में लगाया है पैसा? RBI ने 24 स्कीम्स को बताया जोखिम भरा, पैसा लगाने से पहले समझ लें सारे नियम

ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस रहेंगे जारी

आपको बता दें कि बैंक भले ही बंद हो लेकिन इस दौरान नेट बैंकिंग जारी रहेगी। अधिकांश वित्तीय लेनदेन मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग (Net Banking)  के माध्यम से पूरे किए जा सकते हैं। लेकिन हम आपको छुट्टियों के बारे में इसलिए बता रहे हैं ताकि लंबे सप्ताहांत (Long Weekend) के कारण एटीएम (ATM) में नकदी की कमी के चलते आपकी परेशानी बढ़ न जाए। यदि आपको चेक जमा करने आदि जैसे लेनदेन करने की आवश्यकता होती है तो शाखाएं बंद हो जाएंगी।

RBI की गाइड लाइंस के अनुसार छुट्टियां

आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां (Bank Holiday List) निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद (Bank Close)  रहते हैं। आपको बता दें कि यहां अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है। (Bank Holidays In Jan 2024) कि किस राज्य में बैंक बंद और कहां खुले होंगे। आप भी यहां दी गई छुट्टियों के अनुसार अपने काम निपटा सकते हैं। राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं।

Advertisment

आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के अनुसार, राज्‍यों और वहां के त्‍योहार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। बता दें बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट RBI की तरफ से 4 आधार पर जारी की जाती है। यह ल‍िस्‍ट देशभर में सेल‍िब्रेट होने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से होती है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है। इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां होती हैं, उनके प्रदेश में त्योहारों पर निर्भर करती हैं। जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं।

हॉलिडे की हैं तीन कैटेगिरी 

आपको बता दें आरबीआई ने बैंक हॉलिडे (Bank Holiday 2024) को तीन वर्गां में बांटा हुआ है। जिसमें राज्य-विशिष्ट, धार्मिक अवकाश और राष्ट्रीय उत्सव शामिल है। यदि आपको भी बैंक संबंधी कार्य निपटाना है तो आपको पहले से प्लान करना होगा। क्योंकि लंबे बैंक हॉलिडे (Longest Bank Holiday Weekend) के कारण लोगों की वजह से आपको असुविधा का भी सामना करना पड़ सकता है।(Bank Holidays Jan 2024)

Advertisment

13 जनवरी से इन राज्यों में रहेगी छुट्टी- (Jan Bank Holiday 2024) 

13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार (Second Saturday)

14 जनवरी, 2024- रविवार (Second Sunday)

15 जनवरी, 2024- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस/मकर संक्रांति/माघ बिहू के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे।

16 जनवरी, 2024- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।

17 जनवरी, 2024- Uzhavar Thirunal के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेगा।

21 जनवरी, 2024- रविवार

22 जनवरी, 2024- Imoinu Irapta के कारण इंफाल में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

23 जनवरी, 2024- गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंक में अवकाश रहने वाला है।

Advertisment

25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।

26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस (Republic Day Bank Holiday 2024) के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।

27 जनवरी, 2024- चौथा शनिवार (Forth Saturday)

28 जनवरी, 2024- रविवार (Forth Sunday)

यह भी पढ़ें

Chattisgarh Sachin Pilot: सचिन पायलट दौरे के दूसरे दिन लेंगे चुनाव समिति की बैठक, संसदीय क्षेत्रों की लेंगे रिपोर्ट

RBI Warning: क्या आपने भी म्यूचुअल फंड्स में लगाया है पैसा? RBI ने 24 स्कीम्स को बताया जोखिम भरा, पैसा लगाने से पहले समझ लें सारे नियम

रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में पहुचेंगे सीएम विष्णुदेव साय, शाम को मंत्रालय में लेंगे बैठक

Ram Lala Pran Pratishtha: यूपी में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 26 जनवरी तक कैंसिल, आदेश जारी

Kaliyasot River: भोपाल के कोलार इलाके में BMC की कार्रवाई पर रोक, कलियासोत के ‘नो-कंस्ट्रक्शन’ जोन मामले में MP HC ने दिया स्टे

Bansal News banks closed utility news in hindi Bank Holiday 2024 Bank Holiday 2024 in hindi bank holiday list jan 2024 Makar Sankranti holiday 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें