Ayodhya Special Train: रामभक्तों के लिए जाएगी छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेन, अरुण साव ने दी जानकारी

Ayodhya Special Train: छत्तीसगढ़ के रामभक्त के लिए खुश खबरी है. अयोध्या में 25 जनवरी से छत्तीसगढ़ के रामभक्त रामलला दर्शन कर सकेंगे.

Ayodhya Special Train: रामभक्तों के लिए जाएगी छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेन, अरुण साव ने दी जानकारी

Ayodhya Special Train: छत्तीसगढ़ के रामभक्त के लिए खुश खबरी है. अयोध्या में 25 जनवरी से छत्तीसगढ़ के रामभक्त रामलला दर्शन कर सकेंगे.

जिसके लिए छत्तीसगढ़ से 25 जनवरी को अयोध्या के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी.

इस स्पेशल ट्रेन से एक हजार से अधिक यात्री अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दी जानकारी

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस स्पेशल ट्रेन की जानकारी देते हुए कहा कि-छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. राम मंदिर का निर्माण होते देखना हम सभी का सौभाग्य है.

छत्तीसगढ़ के यात्रियों में अयोध्या जाने भारी उत्साह है".

संबंधित खबर:

Ayodhya Pran-Pratishtha: भोपाल के नर्सरी संचालक को अयोध्या से मिला 50 हज़ार पौधों का आर्डर, रामपथ पर बिखरेंगे खुशबू

अयोध्या भंडारे के लिए 100 टन सब्जियां

अयोध्या भंडारे के लिए जाने वाले 100 टन सब्जियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि" आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है.

जिस पर हर सनातनी को गर्व है। मेरे प्रदेश के अन्नदाताओं ने भी राम काज के लिए अपने खेतों से उगाई गई 100 टन सब्जियां राम मंदिर निर्माण कार्य में योगदान स्वरूप भेजने का निर्णय लिया है।

भगवान राम जन-जन हृदय में बसे हैं ऐसे में प्रभु श्रीराम के ननिहाल के किसानों का ये अगाध प्रेम और भक्ति का ये अद्भुत स्वरूप सराहनीय और वंदनीय हैं।

https://twitter.com/vishnudsai/status/1742041997832303053

संबंधित खबर:

Ram Mandir Preparations: अयोध्या में दुनिया का सबसे बड़ा दीपक, जानें-कब तक होगा बनकर तैयार

 11 ट्रक से गए थे अयोध्या चावल

राजधानी रायपुर में इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. चावल से भरे 11 ट्रक सजाए जा रहे हैं, जिसमें 3000 टन चावल रामलला के घर अयोध्या जाएगा.

इस चावल का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के महाभंडारे में होगा.छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से अयोध्या का महाभंडारा महकेगा.

भगवान राम के नलिहाल छत्तीसगढ़ से 300 क्विंटल सुगंधित चावल भोग के लिए वहां (अयोध्या) पहुंचेंगे। जिसे 30 लाख से ज्यादा रामलला के भक्त ग्रहण करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:

 Bangladesh Elections: लगातार चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनीं शेख हसीना, आम चुनावों में ‘अवामी लीग’ को पूर्ण बहुमत

GST Fraud: जीएसटी चोरी में दिल्ली नंबर वन, फर्जी कंपनी बनाने में महाराष्ट्र टॉप पर, जानें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की स्थिति

KamalNath: पूर्व CM कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ, बोले- मैं दिल्ली क्यों जाऊंगा, यहीं रहूंगा

Indore: एमजी रोड और जवाहर मार्ग हुआ वन-वे, इंदौर शहर में लागू हुई व्यवस्था; ट्रैफिक सुधार के लिए किया नया प्रयोग

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अम्बिकापुर और बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article