Advertisment

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के नाम पर सोशल मीडिया में फर्जी आईडी की बाढ़, साइबर ठगों के निशाने पर अयोध्या

Ayodhya Ram Mandir:  साइबर अपराधियों ने इन दिनों अयोध्या को अपने निशाने पर ले रखा है। यह साइबर अपराधी अब तक सैकड़ो लोगों से लाखों रुपए की उगाही

author-image
Kalpana Madhu
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के नाम पर सोशल मीडिया में फर्जी आईडी की बाढ़, साइबर ठगों के निशाने पर अयोध्या

Ayodhya Ram Mandir:  साइबर अपराधियों ने इन दिनों अयोध्या को अपने निशाने पर ले रखा है । एक तरफ जहां अपराधी राम मंदिर के आरती में शामिल होने के नाम पर चंद उगाहने में लगे हैं, या फिर विकास कार्यों के चलते प्रमुख जगहों से हटाए गए रेवड़ी वाले उनके निशाने पर हैं।

Advertisment

अमेजॉन जैसी कंपनियों की आड़ लेकर घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर गरीब दुकानदारों को फसाया जा रहा है। नौकरी के नाम पर, यह साइबर अपराधी अब तक सैकड़ो लोगों से लाखों रुपए की उगाही कर चुके हैं।

बेरोजगार लोगों से रोजगार के नाम पर ठगी

अयोध्या में इन दिनों चारों तरफ विकास कार्य चल रहे हैं। छोटी छोटी गलियों वाला यह शहर अब चौड़े मार्गो में तब्दील हो रहा है। विकास कार्य के चलते हनुमानगढ़ गढ़ी, 13 किलोमीटर लंबे राम पथ ,भक्ति पथ, मंदिर क्षेत्र राम की पैढ़ी,गुप्तार घाट जैसी जगहों से प्रसाद बेचने वालों ,चाट, मूंगफली चाय ठेले वाले सैकड़ो दुकानदारों को हटाया गया है।

संबंधित खबर: 

Ayodhya Pran-Pratishtha: भोपाल के नर्सरी संचालक को अयोध्या से मिला 50 हज़ार पौधों का आर्डर, रामपथ पर बिखरेंगे खुशबू

Advertisment

यह छोटे व्यापारी मजबूरन यहां वहां घूम कर अपना धंधा कर रहे हैं। इन सब की चिंता है कि अपने परिवार का पेट कैसे भरेंगे।

अतिक्रमण के नाम पर हटाया

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के चलते चल रहे विकास कार्यों के चलते जहां रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं । वहीं छोटा-मोटा धंधा करते आ रहे कई लोग बेरोजगारी की कगार पर पहुंच गए हैं। अतिक्रमण(Encroachment) के नाम पर इन्हें हटा दिया गया है।

घर बैठे 10 से 20 हजार कमाने का झांसा दे रहे साइबर ठग

ऐसे ही बेरोजगारों को साइबर अपराधी अपने निशाने पर ले रहे हैं। इन्हें मैसेज भेज कर चॉकलेट पैकिंग या पेन पेंसिल पैकिंग के नाम पर घर बैठे 10 से 20 हजार कमाने का लालच दिया जा रहा है।

Advertisment

मोबाइल पर इन्हें अमेजॉन या दूसरी बड़ी कंपनियों के फोटो भेज कर पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुछ पैसे लिए जाते हैं।

संबंधित खबर: 

Ayodhya Ram Mandir: विशेष साड़ी सूरत से अयोध्या भेजी जाएगी, टाइम्स स्क्वायर पर प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण, हर जगह छाए रामलला

फिर व्हाट्सएप के जरिए ही इन्हें इनका आईडी बनाने के नाम पर वसूली की जाती है। जब तक यह गरीब दुकानदार कुछ समझ पाते हैं तब तक यह 5 से 10 हजार रुपए गंवा चुके होते हैं। इसके बाद साइबर अपराधी अपना फोन बंद कर लेते हैं।

Advertisment

राम मंदिर समिति की फर्जी आईडी बनाकर वसूल रहे चंदा

साइबर ठगी का शिकार विष्णु बताते हैं की विकास का स्वागत है पर कैसे विकास के नाम पर उन्हें बेरोजगार कर दिया गया है परिवर्तन दल ठेले जब्त कर लेता है। किसी न किसी को तो कीमत चुकानी पड़ेगी।

ऐसे ही राम मंदिर के नाम पर सोशल मीडिया में फर्जी आईडी की बाढ़ आ गई है। यह अलग-अलग तरीकों से वसूली कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

MP Ministers: विधानसभा चुनाव हारे मंत्रियों ने खाली नहीं किए बंगले, 30 में से 22 मंत्रियों को नहीं मिला आवास

Shivraj Singh Chouhan: बैंड-डीजे संचालकों से बोले शिवराज, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा; बयान हुआ वायरल

Assistant Professor Scam: 33 सहायक प्रध्यापकों की नियुक्ति स्थगित, ABVP ने की शिकायत

Golden Globes 2024 में ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा, देखें पूरी Winner लिस्ट

Ayodhya Special Train: रामभक्तों के लिए जाएगी छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेन, अरुण साव ने दी जानकारी

hindi news Ayodhya news #ayodhya ram mandir encroachment ram mandir pran pratistha Fraud and Cyber Attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें