Ayodhya Ram Mandir: साइबर अपराधियों ने इन दिनों अयोध्या को अपने निशाने पर ले रखा है । एक तरफ जहां अपराधी राम मंदिर के आरती में शामिल होने के नाम पर चंद उगाहने में लगे हैं, या फिर विकास कार्यों के चलते प्रमुख जगहों से हटाए गए रेवड़ी वाले उनके निशाने पर हैं।
अमेजॉन जैसी कंपनियों की आड़ लेकर घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर गरीब दुकानदारों को फसाया जा रहा है। नौकरी के नाम पर, यह साइबर अपराधी अब तक सैकड़ो लोगों से लाखों रुपए की उगाही कर चुके हैं।
बेरोजगार लोगों से रोजगार के नाम पर ठगी
अयोध्या में इन दिनों चारों तरफ विकास कार्य चल रहे हैं। छोटी छोटी गलियों वाला यह शहर अब चौड़े मार्गो में तब्दील हो रहा है। विकास कार्य के चलते हनुमानगढ़ गढ़ी, 13 किलोमीटर लंबे राम पथ ,भक्ति पथ, मंदिर क्षेत्र राम की पैढ़ी,गुप्तार घाट जैसी जगहों से प्रसाद बेचने वालों ,चाट, मूंगफली चाय ठेले वाले सैकड़ो दुकानदारों को हटाया गया है।
संबंधित खबर:
यह छोटे व्यापारी मजबूरन यहां वहां घूम कर अपना धंधा कर रहे हैं। इन सब की चिंता है कि अपने परिवार का पेट कैसे भरेंगे।
अतिक्रमण के नाम पर हटाया
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के चलते चल रहे विकास कार्यों के चलते जहां रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं । वहीं छोटा-मोटा धंधा करते आ रहे कई लोग बेरोजगारी की कगार पर पहुंच गए हैं। अतिक्रमण(Encroachment) के नाम पर इन्हें हटा दिया गया है।
घर बैठे 10 से 20 हजार कमाने का झांसा दे रहे साइबर ठग
ऐसे ही बेरोजगारों को साइबर अपराधी अपने निशाने पर ले रहे हैं। इन्हें मैसेज भेज कर चॉकलेट पैकिंग या पेन पेंसिल पैकिंग के नाम पर घर बैठे 10 से 20 हजार कमाने का लालच दिया जा रहा है।
मोबाइल पर इन्हें अमेजॉन या दूसरी बड़ी कंपनियों के फोटो भेज कर पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुछ पैसे लिए जाते हैं।
संबंधित खबर:
फिर व्हाट्सएप के जरिए ही इन्हें इनका आईडी बनाने के नाम पर वसूली की जाती है। जब तक यह गरीब दुकानदार कुछ समझ पाते हैं तब तक यह 5 से 10 हजार रुपए गंवा चुके होते हैं। इसके बाद साइबर अपराधी अपना फोन बंद कर लेते हैं।
राम मंदिर समिति की फर्जी आईडी बनाकर वसूल रहे चंदा
साइबर ठगी का शिकार विष्णु बताते हैं की विकास का स्वागत है पर कैसे विकास के नाम पर उन्हें बेरोजगार कर दिया गया है परिवर्तन दल ठेले जब्त कर लेता है। किसी न किसी को तो कीमत चुकानी पड़ेगी।
ऐसे ही राम मंदिर के नाम पर सोशल मीडिया में फर्जी आईडी की बाढ़ आ गई है। यह अलग-अलग तरीकों से वसूली कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Assistant Professor Scam: 33 सहायक प्रध्यापकों की नियुक्ति स्थगित, ABVP ने की शिकायत
Golden Globes 2024 में ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा, देखें पूरी Winner लिस्ट
Ayodhya Special Train: रामभक्तों के लिए जाएगी छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेन, अरुण साव ने दी जानकारी