नई दिल्ली। साल की शुरुआत कार के बंपर ऑफर्स से हुई है, जिससे अब कार खरीदना सस्ता हो सकेगा। जहां एक ओर नए साल पर कुछ कारें महंगी हुई हैं, तो वहीं ओर कई कारों पर कंपनियां डिस्काउंट भी दे रही हैं। ऐसे में अब आप के बजट के अंदर की कार को घर लाना आसान होगा। यदि आप नई कार खरीदना चाहते हैं तो Maruti Suzuki ने फिलहाल आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं….
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी कही जाने वाली मारुति सुजुकी इस महीने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) पर भारी छूट दे रही है। बता दें कि, Maruti Suzuki Alto सबसे सस्ती बिकने वाली कार है।
यह भी पढ़ें:- Lockdown News: देश में ओमीक्रोन बरपा रहा कहर, क्या फिर लगेगा लाॅकडाउन?
इतना मिलेगा डिस्काउंट
बात करें डिस्काउंट की तो, Maruti Suzuki Alto पर कुल 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमें कंपनी 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट यानी कंज्यूमर ऑफर दे रही है। वहीं, यदि आप अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करन चाहते हैं तो 15,000 रुपये तक का छूट का ऑफर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी कॉर्पोरेट कर्मचारी को 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट देगी।
यह भी पढ़ें:- School-College Closed: राज्य में अब ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई, बंद हुए सभी शैक्षणिक संस्थान
इन फीचर्स से लैस है कार
कार में 796 सीसी का पावर का इंजन मिलता है, जो 48PS का मैक्सिमम पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अगर बात की जाए माइलेज की तो पेट्रोल मॉडल में 22.05 Km/L तक माइलेज देती है और CNG मॉडल में 31.59 Km/G का माइलेज देती है।
इन कारों को देगी टक्कर
दिल्ली में Maruti Suzuki Alto की एक्स-शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है, वहीं टॉप वैरिएंट की कीमत 4.83 लाख रुपये तक जाती है। इसके साथ ही, इस कार का भारतीय बाजार में सीधी टक्कर हुंडई सैंट्रो और टाटा की हालिया लॉन्च Tata Punch (टाटा पंच) से है।