Advertisment

Asad Ahmad Last Rite : सुपुर्द ए ख़ाक हुआ असद अहमद! आखिरी बार चेहरा नहीं देख पाए अतीक और मां शाइस्ता परवीन

शनिवार सुबह 10 बजे कसारी-मसारी कब्रिस्तान में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को दफन कर दिया गया है।

author-image
Bansal News
Asad Ahmad Last Rite : सुपुर्द ए ख़ाक हुआ असद अहमद! आखिरी बार चेहरा नहीं देख पाए अतीक और मां शाइस्ता परवीन

प्रयागराज। Asad Ahmad Last Rite इस वक्त की बड़ी खबर प्रयागराज से सामने आ रही है जहां पर  शनिवार सुबह 10 बजे कसारी-मसारी कब्रिस्तान में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को दफन कर दिया गया है। बता दें कि, 13 अप्रैल को झांसी में एनकाउंटर में असद और शूटर गुलाम मोहम्मद में मौत हो गई थी। बता दें कि, अतीक के नाना हामिद अली समेत 20 से 25 रिश्तेदारों को कब्रिस्तान के अंदर जाने दिया गया। सुपुर्द ए खाक की प्रक्रिया के दौरान कब्रिस्तान की ड्रोन से निगरानी की जाती रही।

Advertisment

कड़ी सुरक्षा में लाया था कब्रिस्तान

बता दें कि,  गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद के पार्थिव शरीर को दफनाने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान लाया गया। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार रात 1.30 बजे पुलिस सुरक्षा में दोनों के शवों को झांसी से प्रयागराज के लिए भेजा गया। दोनों के रिश्तेदार साथ हैं। झांसी में गुरुवार को हुए एनकाउंटर में STF ने दोनों को मार गिराया था।

एसपी ने दी जानकारी

यहां पर प्रयाग के एसपी सतीश चंद्र ने कहा कि, आज असद को दफनाया जाएगा। हम उनके घर पर तैनात हैं। मोहल्ले और कब्रिस्तान में फोर्स लगाई गई है। हम शांतिपूर्वक सभी विधि को कराएंगे। परिवार के जो भी लोग आएंगे उन्हें अनुमति दी जाएगी।

असद के घर नहीं पहुंचा शव 

यहां पर असद के शव को घर न ले जाकर सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया। कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सिर्फ अतीक के करीबी रिश्तेदार को ही कब्रिस्तान के अंदर जाने दिया जा रहा है। बाकी, स्थानीय लोगों को पुलिस ने बाहर रोक दिया है। करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और PAC जवान तैनात किए गए हैं। बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी हैं। पुलिस आज स्थानीय लोगों को अतीक के पुश्तैनी घर की तरफ जाने से रोक रही है।

Advertisment

https://bansalnews.com/asad-encounter-update-why-trended-on-twitter-will-get-in-the-mud/

जानें अपडेट- 

हमने नहलाने, कफन का इंतज़ाम कर लिया है। हम उसको नहलाने के बाद उसको कब्रिस्तान ले जाएंगे जहां उसे सुपुर्द-ए-ख़ाक करेंगे... उनकी मां यहां नहीं है तो वह मजबूरी है। उनके दिल से पूछना चाहिए (क्या यह सही है)। हमने असद को बहुत प्यार से पाला था: असद के नाना हामिद अली, प्रयागराज

  • असद अहमद के एनकाउंटर पर अतीक अहमद ने चुप्पी साधी तो अशरफ बोला, "अल्लाह की देन था अल्लाह ने ले लिया"।[video width="490" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/8m0FjuFBzwm8_YYN.mp4"][/video]
Advertisment

एनकाउंटर से पहले असद की आखिरी स्पीच 

मेरी मां कल को जब मुझे इस लड़ाई में शहीद कर दिया जाए तो मेरी मौत पर आंसू ना बहाना। तो अम्मी कहती हैं की तुम्हारे बाद मेरे तीन बेटे और हैं उसके बाद में अपने आंचल को फाड़कर परचम बनाऊंगी मगर अल्लाह के सिवा किसी के आगे सर नही झुकाऊंगी - असद

[video width="416" height="240" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/6PMmVtFYdSDXLTdQ.mp4"][/video]

पढ़ें ये खबर भी - https://bansalnews.com/asad-ahmad-encounter-update-asads-encounter-happened-in-about-5-hours-preparation-for-burial-in-kasari-masari-dpp/

Advertisment
umesh pal murder case asad ahmed encounter atiq ahmad son asad ahmad Asad Ahmad encounter Atiq Ahmed Case last rite
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें