हाइलाइट्स
-
23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म
-
भारत में अच्छी कमाई कर रही फिल्म
-
फिल्म को 5 खाड़ी देशों ने किया बैन
Artical 370 Movie:फिल्म ‘आर्टिकल 370’ 23 फरवरी को सिनेमाघरों में होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. फिल्म ने 3 दिनों में 34.71 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा की कमाई की है. जहां भारत में यह फिल्म लोगों को खूब भा रही है, वहीं कुछ मुस्लिम देशों की आंख में खटकने लगी है.
यह भी पढ़ें: Bollywood Villains: बॉलीवुड के इन 10 खलनायकों से कांपते थे हीरो
जी हां इस फिल्म को खाड़ी देशों (Gulf Countries) ने बैन भी लगा दिया है. ‘संयुक्त अरब अमीरात’ को छोड़कर 5 खाड़ी देश कुवैत, ओमान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और बहरीन ने फिल्म पर बैन लगा दिया है. आपको बता दें कि ‘आर्टिकल 370’ पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म नहीं है, जिस पर बैन लगाया गया हो. इससे पहले भी कई फिल्मों पर ये मुस्लिम देश बैन लगा चुके हैं.
फिल्म की कहानी के केंद्र में ‘धारा 370’
आर्टिकल 370 फिल्म को डायरेक्टर आदित्य सुहाष जांभाले (Aditya Suhas Jambhale) ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी यामी गौतम के पति आदित्य धर, अर्जुन धवन और डायरेक्टर आदित्य ने लिखी है..
फिल्म में यामी गौतम और अरुण गोविल (Arun Govil) ने लीड किरदार निभाया है. अरुण गोविल ने फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी के केंद्र में ‘धारा 370’ होती है.
फिल्म को IMDB पर 8.8 रेटिंग मिली
इस फिल्म की काफी तारीफ हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर काफी सराहना कर रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म को रेटिंग के मामले में भी लोगों ने आगे रखा है. IMDB पर इस फिल्म की 10 में से 8.8 रेटिंग दी गई है. फिल्म की कमाई की बात करें तो यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले ही दिन 5 करोड़ 9 लाख रुपए कलेक्शन किया था.
वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 7 करोड़ 4 लाख रुपयों की कमाई की थी. फिल्म ने तीसरे दिन 9 करोड़ 6 लाख रुपयों की कमाई कर मेकर्स को खुश कर दिया है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म का जिक्र अपने 1 भाषण में किया है.
वर्ल्डवाइड कमाई 36 करोड़ के पार
फिल्म फिलाहाल सिनेमाघरों में लगातार छाई हुई है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 36 करोड़ के पार चली गई है. फिल्म के जल्द ही 50 करोड़ी क्लब में शामिल होने की संभावना है. फिल्म ने भारत के साथ-साथ खाड़ी देशों में भी अच्छा व्यापार करना शुरू कर दिया था. लेकिन खाड़ी देशों ने फिल्म को बैन कर दिया.