भिंड। MP News: बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाहा के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को 8 साल पुराने मारपीट के आरोपों की सुनवाई की।
कोर्ट ने विधायक नरेंद्र कुशवाहा के लिए पेश होने को कहा था लेकिन विधायक कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। मामले में अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी।
प्रतिनिधि ने बताया विधायक भोपाल में एडमिट
कुशवाहा के प्रतिनिधि ने बताया की उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, विधायक भोपाल में एडमिट है। हमने कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होने की गुजारिश की थी।
विधायक पर आरोप है कि वह वर्ष 2015 में जिला पंचायत वार्ड-एक बाराकलां से बसपा प्रत्याशी बाबूराम जामौर को कलेक्ट्रेट कैंटीन से अपने वाहन में जबरदस्ती बैठाकर ले गए और उनको चुनाव नहीं लड़ने के लिए धमकाया, मारपीट की। बाद में हथियारों से लैस लोगों की गाड़ी में बैठा दिया।
कोर्ट ने एसपी को दिए निर्देश
बताया गया कि विधायक के वकीन ने कार्ट में पेश न होने के लिए माफी आवेदन दिया था लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। कोर्ट ने ग्वालियर और भिंड के एसपी को आदेश के पालन करने के निर्देश दिए हैं। इस बार के चुनाव में बीजेपी ने भिंड से नरेंद्र सिंह कुशवाह उम्मीदवार बनाया था। कुशवाह को चुनाव में जीत मिली है।
ये भी पढ़ें
CG NEWS: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर का दो अलग-अलग डाटा, केंद्र सरकार के आंकड़ों ने क्यों बढ़ाई उलझन