MP Politics: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में 6 महीने से भी कम समय बचा है। लेकिन इससे पहले भाजपा को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे है। कुछ समय पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, अब कटनी से बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें… Delhi: दिल्ली यूनिवर्सिटी में चाकू मारकर छात्र की हत्या, आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित
वीडी शर्मा के कार्यकाल में उपेक्षित महसूस कर रहा हूं
कटनी से बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह ने भाजपा से इस्तीफा देते हुए कहा कि भाजपा अपने सिद्धांतों और नैतिकता से भटक गई है। उन्होंने कहा, “मैंने प्रभात झा, नंदकुमार सिंह चौहान, राकेश सिंह जैसे पार्टी के पिछले प्रदेश अध्यक्षों के साथ काम किया लेकिन कभी भी उपेक्षित महसूस नहीं किया। वे मुझे फोन करके मिलते थे। वीडी शर्मा के कार्यकाल में उपेक्षित महसूस कर रहा हूं।”
ध्रुव प्रताप सिंह ने बताया कि वे पिछले सात सालों से बिना किसी काम के घर पर बेकार बैठे है। पार्टी ने मुझे कोई काम नहीं दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शनिवार को भाजपा से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का फोन आया। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं इस्तीफा क्यों दे रहा हूं।
कांग्रेस में हो सकते है शामिल
भाजपा से इस्तीफा देने के बाद पूर्व विधायक कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। गौरतलब है कि पूर्व विधायक ने बताया है कि वह कांग्रेस के संपर्क में थे और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ बात की थी। ऐसे में वह बहुत जल्द कांग्रेस में शामिल होने के लिए भोपाल आ सकते है।
ये भी पढ़ें…
Indore News: बाघ ने बनाया बुजुर्ग का शिकार, खाई में मिला आधा खाया हुआ शव
Team India: भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, स्टार तेज गेंजबाज वापसी के लिए तैयार
MP News: मंत्री के भाई को कुचलने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की