Advertisment

Cabbage Worms Cleaning: फूल गोभी और पत्ता गोभी में छिपे रहते है कीड़े, ऐसे करे तुरंत सफाई

बारिश में फूल गोभी और पत्ता गोभी जैसी बंद सब्जियों में कीड़े लगते ही है तो वहीं पर आप केवल सब्जियों पर लगे धूल-मिट्टी को ही हटा सकते हैं।

author-image
Bansal News
Cabbage Worms Cleaning: फूल गोभी और पत्ता गोभी में छिपे रहते है कीड़े, ऐसे करे तुरंत सफाई

Cabbage Worms Cleaning: बारिश में अक्सर सब्जियों को खरीदना मुश्किल हो जाता है सब्जियों में कीड़े लगने की समस्या एक आम समस्या होती है। यहां पर बारिश में फूल गोभी और पत्ता गोभी जैसी बंद सब्जियों में कीड़े लगते ही है तो वहीं पर आप केवल सब्जियों पर लगे धूल-मिट्टी को ही हटा सकते हैं।

Advertisment

पानी से धोकर नहीं निकलते कीड़े

सब्जियों को बनाने से पहले वैसे तो पानी से धोकर काटा जाता है लेकिन इस तरीके से अमूमन कीड़ो को निकाल पाना मुश्किल हो जाता है। पत्ता गोभी जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों में ये कीड़े इस तरह से छिपे होते हैं, कि धुलाई के बाद भी यह पूरी तरह से नहीं निकल पाते हैं। इस तरीके की सब्जी का सेवन करने से पहले आप इसकी सफाई कर सकते है।

आइए हम बताते है उन आसान धुलाई के तरीकों के बारे में जिसमें आसानी से कीड़े निकल जाते है...

ऐसे निकाले फूल गोभी से कीड़े

यहां पर फूलगोभी जैसी सब्जी से बिना काटे कीड़े निकालना मुश्किल होता है ऐसे में कीड़ों को निकालने के लिए सबसे पहले काटकर या तोड़कर कई टुकड़ों में कर लें। अब एक बर्तन में नमक डालकर गोभी को इसमें भिगोकर 15-10 मिनट के लिए छोड़ दें।
Advertisment
Cabbage Pests | Entomology
इस तरीके के डिहाइड्रेशन से सारे कीड़े मर जाएंगे और तड़प कर बाहर निकल जाएंगे। इसके बाद साफ पानी में गोभी को धोकर प्रयोग कर सकते है।

ऐसे निकाले पत्तागोभी से कीड़े

यहां पर पत्ता गोभी से कीड़े निकालना बेहद कठिन होता है क्योंकि इनके कीड़े इंसान के दिमाग में पहुंच जाते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए पत्ता गोभी को साफ कर बनाना जरूरी होता है। पत्ता गोभी के सबसे ऊपर की दो लेयर को निकालकर फेंक दें। अब इसे काटकर सारे लेयर्स को अलग-अलग कर लें।

फिर एक बर्तन में गुनगुना पानी लेकर उसमें नमक और हल्दी मिलाएं और उसमें कटे हुए पत्ता गोभी को भिगोकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब एक बार साफ पानी से धोकर इस्तेमाल कर लें।

Advertisment

बारिश में पत्तेदार सब्जियों को करें ना

यहां पर बारिश के मौसम में पत्तेदार सब्जियों के खानपान पर मनाही होती है अगर आप भी इसे खाने की योजना बना रहे  है तो इसे सबसे पहले अच्छी तरह साफ कर लें इसके लिए एक बर्तन में हल्दी और पानी को मिलाएं और उसमें पत्तों को अलग-अलग करके भिगो दें। 10 मिनट बाद साफ पानी से धोकर यूज कर लें।

पत्तेदार सब्जियों के कीड़े मारने के उपाय

कीड़ों के कारण बारिश के मौसम में पत्तेदार सब्जियों को खाने के लिए सख्त माना किया जाता है। लेकिन फिर भी आप इन्हें खाने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले इसे अच्छी तरह से साफ कर लें।
इसके लिए एक बर्तन में हल्दी और पानी को मिलाएं और उसमें पत्तों को अलग-अलग करके भिगो दें। 10 मिनट बाद साफ पानी से धोकर यूज कर लें।

ये भी पढ़ें

Eye Flu Home Remedies: क्या आप आई फ्लू से है पीड़ित, घर में मौजूद ये नुस्खें दिलाएंगे तुरंत राहत

 Traffic Signal: यहां की सड़कों पर नहीं है ट्रैफिक सिग्नल, जानिए कैसे मैनेज होती इस देश में यायायात व्यवस्था

Transparent Ice Facts: कौन सी बर्फ में छुपी है प्योरिटी सफेद या क्रिस्टल, जानें ये रोचक तथ्य

Tourism News: मसूरी में पर्यटकों की संख्या हो सकती है सीमित, एनजीटी पैनल ने की यह सिफारिश

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें- नदी-नाले उफान पर, 15 गांवों का संपर्क टूटा

tips to remove worms from vegetables, सब्जियों से कीड़े कैसे निकाले, हरी पत्तेदार सब्जियों में कीड़े से छुटकारा पाने के उपाय,

tips to remove worms from vegetables
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें