Advertisment

New IT Act: WhatsApp ने 30 लाख अकाउंट्स को किया बैन, जानिए फेसबुक और इंस्टाग्राम ने कितने लोगों पर की कार्रवाई

author-image
Bansal Digital Desk
New IT Act: WhatsApp ने 30 लाख अकाउंट्स को किया बैन, जानिए फेसबुक और इंस्टाग्राम ने कितने लोगों पर की कार्रवाई

नई दिल्ली। सरकार ने हाली ही में नया आईटी कानून लागू किया था। इस कानून के तहत तमाम सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने यूजर सेफ्टी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है। WhatsApp पर भी भारत सरकार का नया आईटी कानून लागू हुआ है। ऐसे में व्हाट्सएप ने अपना मासिक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि इस साल जून-जुलाई के बीच तीन मिलियन यानी 30 लाख से अधिक व्हाट्सएप अकाउंट को बैन किया गया है। आइए जानते हैं कंपनी ने किन अकाउंट पर कार्रवाई की है।

Advertisment

प्लेटफॉर्म को ज्यादा सुरक्षित किया जा रहा है

व्हाट्सएप ने इस रिपोर्ट में कहा है कि यह कार्रवाई ऑनलाइन स्पैम और अब्यूज को लेकर की गई है, ताकि प्लेटफॉर्म को और ज्यादा सुरक्षित किया जा सके। जून से लेकर जुलाई 2021 के बीच करीब 30 लाख 27 हजार अकाउंट को बैन किया गया है। इन अकाउंट्स पर कार्रवाई शिकायत अधिकारी को मिली शिकायतों के आधार पर की गई है।

यहां कर सकते हैं शिकायत

इस दौरान 316 अकाउंट को ब्लॉक भी किया गया है। यूजर्स ने इन अकाउंट्स को लेकर शिकायत की थी। वहीं WhatsApp को 46 दिनों के अंदर 594 शिकायतें यूजर्स की ओर से मिली हैं जिनमें 316 अकाउंट को बैन करने की मांग की गई है। वहीं अन्य अकाउंट की शिकायतें सुरक्षा कारणों को लेकर मिली हैं। व्हाट्सएप का कहना है कि उसके बाद अब्यूज डिटेक्शन को लेकर ऑटोमेटिक टूल है। यदि आपके पास भी किसी अकाउंट को लेकर शिकायत है तो आप [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं या फिर एप से ही किसी अकाउंट को ब्लॉक या रिपोर्ट कर सकते हैं।

फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी की है कार्रवाई

व्हाट्सएप के अलावा फेसबुक ने भी नए आईटी कानून के तहत 33.3 मिलियन कंटेंट को लेकर कार्रवाई की है। Facebook ने यह कार्रवाई 16 जून से लेकर 31 जुलाई के बीच की है। वहीं इंस्टाग्राम ने 208 मिलियन अकाउंट पर कार्रवाई की है।

Advertisment
WhatsApp new it rules 2021 WhatsApp account it rules 2021 whatsapp whatsapp account ban whatsapp account banned news whatsapp account banned reason whatsapp bans whatsapp bans 3 million accounts whatsapp bans 3 million indian accounts whatsapp new it rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें