Advertisment

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद बघेल ने कहा: नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तेज की जाएगी

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद बघेल ने कहा: नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तेज की जाएगी

author-image
Bansal News
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद बघेल ने कहा: नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तेज की जाएगी

Dantewada naxal attack : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हुए सुरक्षाबल के 10 जवानों और वाहन चालक को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

Advertisment

श्रद्धांजलि के दौरान शहीद पुलिस जवानों और वाहन चालक के रोते-बिलखते परिजनों ने भारत माता की जय के नारे के साथ शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद बघेल ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा तथा नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को और तेज किया जाएगा।

MP Weather Yellow Alert: 4 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम, आंधी-ओले को लेकर मौसम विभाग ने चेताया

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में बुधवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के काफिले में शामिल एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया था। इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड के दस जवान और एक वाहन चालक की मृत्यु हो गई।

Advertisment

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन करली में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री, राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, सांसद दीपक बैज, फूलोदेवी नेताम तथ अन्य नेताओं ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया।

Operation Kaveri : दिल्ली पहुंचा 360 भारतीयों का पहला जत्था, अब तक हिंसाग्रस्त सूडान से 534 लोगों को निकाला बाहर

इस दौरान बघेल ने वहां मौजूद शहीद जवानों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। श्रद्धांजलि के बाद मुख्यमंत्री ने एक शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। जवानों के पार्थिव शरीर शव वाहन से उनके निवास स्थान के लिए भेजे जा रहे हैं जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Advertisment

पुलिस लाइन में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बघेल ने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी तथा नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई और तेज की जाएगी। बघेल ने कहा, ''हमारे जवान नक्सलियों को उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों में कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

Jharkhand Corona Alert: चार आवासीय विद्यालयों में कोरोना विस्फोट, 148 छात्राएं कोरोना संक्रमित

पिछले चार साल में नक्सलियों के कोर एरिया में 75 कैंप लगाए गए हैं जबकि पहले के कैंप बफर एरिया में लगाए गए थे। अब जगरगुंडा (सुकमा जिला) जाने के लिए सुकमा (जिला मुख्यालय) जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अरनपुर (दंतेवाड़ा) और भैरमगढ़ (बीजापुर) से वहां तक पहुंचने के लिए सड़कें बन चुकी हैं।

Advertisment

Anand Mohan Released Today: आज जेल से रिहा हुआ बिहार बाहुबली ! जाने किस केस में काटी सजा

पुवर्ती (बीजापुर जिले में) जिसे हिडमा (खूंखार माओवादी कमांडर) का मुख्यालय कहा जाता है, को चारों तरफ से (सुरक्षा बलों के शिविरों द्वारा) घेर लिया गया है।'' उन्होंने कहा, ''बस्तर संभाग के अंदरूनी इलाकों में सड़कें बनाई जा रही हैं और पुलिस शिविर स्थापित किए जा रहे हैं।

सरकार पर लोगों का विश्वास बढ़ा है। नक्सलियों को बैकफुट पर धकेल दिया गया है और ऐसा हमला दो साल के अंतराल के बाद हुआ है, जिसे नक्सलियों ने निराशा में अंजाम दिया है।'' माओवादी गतिविधियों को रोकने के सरकारी दावों के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा, ''पहले जवानों पर उनके शिविरों में हमले किए गए थे, लेकिन अब जंगल में तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो रही है।
अब हमारे जवान शिविर में जान नहीं गंवाते।'' उन्होंने कहा कि नक्सली गर्मियों के दौरान हमला करते हैं जब जंगल में दूर तक देखा जा सकता है, क्योंकि पत्तियां और घास सूख जाती हैं।

Naxalite Attack in Dantewada: नहीं थम रहा आंसुओं का सैलाब, जवानों को नम आंखों से अंतिम विदाई

भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर और अन्य नेताओं ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद पुलिस जवानों के परिवार की महिलाएं और बच्चे रो रहे थे जिन्हें महिला सुरक्षाकर्मी सांत्वना देने का प्रयास कर रही थीं।

ये भी पढ़ें..

>>Minister Banna Gupta: अश्लील वीडियो मामले में मंत्री ने क्या कहा?

>>Delhi Metro Yellow Line: आज येलो लाइन पर देरी से चली मेट्रो! दफ्तर जाने वाले यात्रियों को हुई परेशानी

bhupesh baghel statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें