/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhopal-District-Bar-Council.jpg)
भोपाल।Bhopal District Bar Council.भोपाल ​जिला अभिभाषक संघ के चुनाव (Bhopal District Bar Council) का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हो गया। दीपक खरे अध्यक्ष तो मनोज श्रीवास्तव अभिभाषक संघ के सचिव चुने गए हैं। दीपक खरे ने कड़े मुकाबले में राजेश व्यास को ये चुनाव (Bhopal District Bar Council) हराया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-09-at-9.46.26-PM-419x559.jpeg)
सोमवार को हुई थी वोटिंग
आपको बता दें कि जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव (Bhopal District Bar Council) में 3 हजार 577 वकीलों ने वोटिंग की थी। इस चुनाव में 79 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था। भोपाल ​जिला अभिभाषक संघ (Bhopal District Bar Council) के सचिव पद पर मनोज श्रीवास्तव ने बाजी मार ली है। वे 610 मतों से विजयी हुए हैं। उन्होंने 1317 वोट हासिल कर मयूर चालिसगांवकर को हराया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1744764604192805040
उप सचिव बने सोनल नायक
भोपाल ​जिला अभिभाषक संघ (Bhopal District Bar Council) के उपसचिव पद पर सोनल नायक ने जीत हासिल की है। बृज बिहारी रघुवंशी कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। तो वहींलाइब्रेरियन पद के लिए सुधीर दुबे न 1191 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। मुख्य चुनाव अधिकारी रविंद्र तिवारी ने बताया कि 30 पदाधिकारियों के चयन के लिए सुबह 10 बजे काउटिंग शुरू की गई थी।
ये भी पढ़ें:
Bhopal: कल भोपाल के कई इलाकों में 6 घंटे गुल रहेगी बिजली, इन कॉलोनियों में होगी बिजली की कटौती
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें