Adipurush Movie: साउथ के मेगा स्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर 2020 के अगस्त में घोषणा की गयी थी। प्रभास ने अपने ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। गौरतलब है कि बाहुबली बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है। अबतक बाहुबली के बाद प्रभास कि कोई बड़ी सफल फिल्म नहीं आयी है। दर्शकों में प्रभास के इस नए फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस फिल्म में ओम राउत के निर्देशन और अजय अतुल के संगीत का अनुभव मिलने वाला है
इस फिल्म में प्रभास और कृति सेनन मुख्य भूमिका में है। यह नयी फिल्म माइथोलॉजी पर बेस्ड है, जो भगवान राम से प्रेरित है। आदिपुरुष फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है, जबकि इसका प्रोडक्शन T-Series और रेट्रोफिल्स ने किया है। आदिपुरुष फिल्म का संगीत अजय अतुल ने दिया है। इससे पहले अजय अतुल मराठी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड कि फिल्मों में भी अपने संगीत का जलवा बिखेर चुके है।
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष होगी अबतक कि सबसे महँगी फिल्म
ऐसा माना जा रहा है कि आदिपुरुष बॉलीवुड में बनने वाली अबतक की सबसे महँगी फिल्मों में से एक है, जिसका बजट 500 करोंड़ बताया जा रहा है। अब बॉलीवुड के सबसे महंगे फिल्मों में आदिपुरुष का नाम भी जुड़ गया है, जो साउथ स्टार प्रभास के लिए एक उपलब्धि कि तरह देखा जा रहा है।
कई भाषा में होगी रिलीज़
प्रभास की ये नयी फिल्म हिन्दी के साथ-साथ तेलुगु में भी रिलीज़ होने वाली है, जिससे हिन्दी और तेलुगु भाषी दर्शकों को इस फिल्म का शानदार अनुभव मिलने वाला है। बीते पिछले दो हफ़्तों से आदिपुरुष का जय श्री राम गाना दर्शकों कि जुबान पे चढ़ा हुआ है। बीते 6 जून को फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ है, जिसका दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। अब देखना होगा की प्रभास की इस फिल्म को जनता ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली की तरह प्यार देती है या राधेश्याम की तरह नकार देती है।
यह भी पढें:
MP Hukka Bar Ban: एमपी में बंद होंगे हुक्का बार, राष्ट्रपति ने हुक्का बार प्रतिबंध बिल को दी मंजूरी
Ladli Bahna Yojna Utsav: 10 जून का दिन होगा ऐतिहासिक, मनेगा उत्सव, घर-घर जलेंगे दीप
MP NEWS: लव जिहाद ने ली नेशनल बेसबॉल खिलाड़ी की जान? परिजन का बड़ा आरोप