Advertisment

Adipurush Collection: फिल्म आदिपुरुष ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े

author-image
Bansal news
Adipurush Collection: फिल्म आदिपुरुष ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े

Adipurush Collection: कृति सेनन और प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और रिलीज के बाद से विरोध का सामना कर रही है। इसके बावजूद फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही शानदार कमाई की है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ की कमाई है। इसके साथ ही फिल्म 'आदिपुरुष' दुनिया में पहले दिन 150 करोड़ जुटाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। वहीं 106 करोड़ के साथ पठान दूसरे नंबर पर है। बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने विदेशों में करीब 38 करोड़ कमाए हैं।

Advertisment

'आदिपुरुष' का शानदार रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने विदेशों में करीब 38 करोड़ कमाए हैं और फिल्म ने टोटल 150 करोड़ रुपए के साथ जबरदस्त ओपनिंग की है। इससे पहले शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। फिल्म की हिंदी स्क्रीनिंग ने पहले दिन ही 57 करोड़ कमा लिए हैं। इस तरह 'पठान' 'आदिपुरुष' से बहुत आगे है। वहीं 'केजीएफ 2' भी 53.95 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। बता दें कि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 524 करोड़ नेट था।

https://twitter.com/SumitkadeI/status/1669976222552686592?s=20

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्में

पठान – 57 करोड़

KGF चैप्टर 2 – 53.95 करोड़

आदिपुरुष – 36-37 करोड़

ब्रह्मास्त्र – 36 करोड़

आरआरआर– 20.07 करोड़

तू झूठी मैं मक्कार – 15.73 करोड़

दृश्यम 2 – 15.38 करोड़

'पठान' और 'KGF 2' को दे पाएगी टक्कर?

बता दें कि 'आदिपुरुष' 500 करोड़ रुपए को बजट में बनाई गई फिल्म है। मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। दर्शक लंबे समय से रामायण पर बनी इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, हालांकि फिल्म देखने के बाद दर्शकों के नेगेटिव रिव्यू और उनकी नाराजगी फिल्म की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि 'आदिपुरुष' 'पठान' और 'केजीएफ' 2 को पछाड़ कर आगे निकल पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें: 

Adipurush Controversy: ‘आदिपुरुष’ इस राज्य में भी हो सकती है बैन, सीएम ने दिए संकेत

Advertisment

Pm Modi Yatra 2023:वाशिंगटन में मोदी के कार्यक्रमों के दौरान प्रस्तुति देंगी हॉलीवुड अभिनेत्री मैरी मिलबेन'

JEE Advanced Result 2023: जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, हैदराबाद जोन से बीसी रेड्डी ने किया टॉप 

adipurush adipurush movie adipurush controversy adipurush box office Adipurush Collection
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें