Bhopal BRTS बनाने में लगे 329 और बचाने में खर्च हो गए 450 करोड़, जानें अब तोड़ने में कितना आएगा खर्चा

Bhopal BRTS : भोपाल के तीन अलग-अलग लोकेशन पर बीआरटीएस कॉरीडोर को तोड़ने में करीब 18 करोड़ 51 लाख का खर्च आएगा।

Bhopal BRTS बनाने में लगे 329 और बचाने में खर्च हो गए 450 करोड़, जानें अब तोड़ने में कितना आएगा खर्चा

Bhopal BRTS: राजधानी भोपाल के Bus Rapid Transit System (Bhopal BRTS) को हटाने की कार्ययोजना फाइनल हो चुकी है। इसे तीन अलग—अलग लोकेशन पर तोड़ने में करीब 18.51 करोड़ का खर्च आएगा।

24 किमी लंबे इस कॉरीडोर (BRTS Corridor) को बनाने में 329 करोड़ खर्च किये गए थे। साल 2011 से 2023 तक इसके (Bhopal BRTS) मेंटेनेंस पर 450 करोड़ खर्च हो चुके हैं।

यह है कॉरीडोर को हटाने की प्लानिंग

इस बीआरटीएस (Bhopal BRTS) कॉरीडोर में से करीब 10 किमी लंबा कॉरीडोर (BRTS Corridor) हटाया जाएगा। वहीं नए प्रोजेक्ट के कारण 3.81 किमी का कॉरीडोर स्वत: ही हट जाएगा।

मेट्रो (Bhopal Metro) और जीजी फ्लाईओवर (GG flyover) प्रोजेक्ट के कारण हबीबगंज फाटक से एमपी नगर (MP Nagar Bhopal) तक का कॉरीडोर (BRTS Corridor) पहले ही हट चुका है।

संबंधित खबर: MP News: BRTS हटाने की तैयारियां तेज, 3 हिस्सों में तैयार प्लान मुख्य सचिव को सौंपा

Bhopal BRTS हटाने में यह आएगा खर्चा

  • नर्मदापुरम रोड : मिसरोद से एम्प्री (AMPRI Bhopal) तक 6.7 किलोमीटर का कॉरीडोर (BRTS Corridor) हटाने में 11 करोड़ 67 लाख रुपये का खर्चा आएगा।
  • रोशनपुरा : रोशनपुरा से कमला पार्क मार्ग पर कॉरीडोर (BRTS Corridor) 1.42 किलोमीटर लंबा है, इसे हटाने में 3.21 करोड़ की राशि खर्च होगी।
  • लालघाटी : कलेक्ट्रेट से लालघाटी मार्ग सेक्शन की लम्बाई 1.73 किलोमीटर है। इसे हटाने के लिए 3 करोड़ 63 लाख रूपये खर्च होंगे।
  • हलालपुर : हलालपुर से सीहोर नाका मार्ग 3.81 किमी लंबा है। यहां एलीवेटेड कॉरीडोर (Elevated Corridor) के प्रोजेक्ट के कारण यह स्वत: हट जाएगा।

नर्मदापुरम रोड के साइकिल ट्रेक पर चलेंगी बाइक

नर्मदापुरम रोड पर कॉरीडोर (BRTS Corridor) में बस लेन को छोड़कर बीआरटीएस (Bhopal BRTS) में दोनों तरफ 3-3 कुल 6 लेन मार्ग किया जाएगा। कॉरीडोर में निर्मित साइकिल ट्रेक (Cycle Track) में भी सुधार किया जायेगा। यहां बाइक चल सकेगी।

संबंधित खबर: Mohan Yadav: स्ट्रीट फूड हब ‘प्रसादम’ का उद्घाटन करेंगे CM मोहन यादव, जानिए देश के पहले हेल्दी-हाईजीनिक फूड स्ट्रीट की खासियत

जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा

रोशनपुरा से कमला पार्क और कलेक्ट्रेट से लालघाटी मार्ग पर सामान्य वाहनों के लिये सेंट्रल वर्ज के साथ 3 लेन सड़क बनेगी। इससे इस इलाके में लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

बस स्टॉप रि—लोकेट किये जाएंगे

Bhopal BRTS के सभी बस स्टॉप को बिना किसी सरकारी खर्चे के पीपीपी ऑपरेटर (PPP Operator) द्वारा निर्धारित किये गये स्थान पर रि-लोकेट किये जायेंगे। इसके लिये पीपीपी ऑपरेटर के साथ अनुबंध होगा।

ये भी पढ़ें:

Ayodhya Ram Mandir: मोदी ने जारी किया एक और राम भजन, तिरुपति में बन रहे खास लड्डू, काइट फेस्टिवल में भी छाए राम लला,रामायण पर शोध कराएगा बीएचयू

Shivraj Singh Chouhan: लाड़ली बहनों से बोले शिवराज- 10 को आएंगे योजना के पैसे; बहनों ने दिया रोचक जवाब

Jet Airways: ‘इससे बेहतर जेल में मौत, अब जीवन की कोई उम्मीद नहीं’; नरेश गोयल हाथ जोड़कर अदालत में गिड़गिड़ाए

DG-IG Conference: आज DG-IG कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे PM मोदी, गृहमंत्री शाह भी होंगे शामिल; इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Lok Sabha Election 2024: सपा की INDIA गठबंधन से मांग, नीतीश कुमार को बनायें अगला PM

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article