/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-News-27-1.jpg)
बिलासपुर। CG News: जिले के धोबघाट आमामुड़ा में रात के समय के रेत का अवैध का परिवहन किया जा रहा था। बुधवार शाम को खनिज विभाग के अफसरों ने छापामार कार्रवाई करते हुए 2 पोकलेन मशीन सहित 3 हाईवा ट्रक भी जब्त किए गए हैं।
बेलगहना चौकी क्षेत्र का मामला
इसके अलावा विभाग के अधिकारियों ने खनिज अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया है। खनिज विभाग के अधिकारियों को बुधवार शाम को जानकारी मिली थी कि थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र के धोबघाट आमामुड़ा में रात-रात भर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है।
अरपा नदी में डैम की आड़ में रेत खनन
सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि अरपा नदी में डैम बनाया जा रहा है। इसी की आड़ में रेत माफिया रात के समय पोकलेन मशीन के सहारे नदी से रेत निकाल रहे हैं। अधिकारियों को देखते ही खनन माफिया फरार हो गए। इस दौरान विभाग के कर्मियों ने दो पोकलेन मशीन और तीन हाईवा ट्रक को जब्त कर पुलिस को सौंपे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/01/12/44412815101111111110191010101010101001010101011011_1705008035.jpg)
कलेक्टर के निर्देश पर एक्टिव मोड में अफसर
कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम अब मैदानी इलाकों में सक्रिय हो गई है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। रेत, मिट्टी और मुरूम के अवैध उत्खनन और परिवहन से परेशान होकर लोग विभाग के अफसरों को जानकारी दे रहे हैं।
खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज
अफसरों ने बताया कि इस मामले में वाहन मालिकों पर खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। टीम ने पोकलेन मशीन को जब्त कर सील कर दिया है, जबकि अवैध रेत परिवहन करने वाले हाईवा को जब्त कर पुलिस को सौंपा गया है। खनिज विभाग ने वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें:
MP Railway News: जनवरी में इंटरसिटी-विंध्याचल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त, देखें पूरी लिस्ट
Stock Market Highlights: सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया ऑल टाइम हाई, बैंक शेयरों में भी खरीदारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें