Advertisment

CG News: बिलासपुर में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई, 2 पोकलेन मशीन सहित 3 हाईवा ट्रक जब्त

CG News: बुधवार शाम को खनिज विभाग के अफसरों ने छापामार कार्रवाई करते हुए 2 पोकलेन मशीन सहित 3 हाईवा ट्रक भी जब्त किए गए हैं।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: बिलासपुर में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई, 2 पोकलेन मशीन सहित 3 हाईवा ट्रक जब्त

बिलासपुर। CG News: जिले के धोबघाट आमामुड़ा में रात के समय के रेत का अवैध का परिवहन किया जा रहा था। बुधवार शाम को खनिज विभाग के अफसरों ने छापामार कार्रवाई करते हुए 2 पोकलेन मशीन सहित 3 हाईवा ट्रक भी जब्त किए गए हैं।

Advertisment

बेलगहना चौकी क्षेत्र का मामला

इसके अलावा विभाग के अधिकारियों ने खनिज अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया है। खनिज विभाग के अधिकारियों को बुधवार शाम को जानकारी मिली थी कि थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र के धोबघाट आमामुड़ा में रात-रात भर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है।

अरपा नदी में डैम की आड़ में रेत खनन

सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि अरपा नदी में डैम बनाया जा रहा है। इसी की आड़ में रेत माफिया रात के समय पोकलेन मशीन के सहारे नदी से रेत निकाल रहे हैं। अधिकारियों को देखते ही खनन माफिया फरार हो गए। इस दौरान विभाग के कर्मियों ने  दो पोकलेन मशीन और तीन हाईवा ट्रक को जब्त कर पुलिस को सौंपे हैं।

खनिज विभाग की टीम ने पोकलेन को सील कर केस दर्ज किया है।

कलेक्टर के निर्देश पर एक्टिव मोड में अफसर

कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम अब मैदानी इलाकों में सक्रिय हो गई है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। रेत, मिट्‌टी और मुरूम के अवैध उत्खनन और परिवहन से परेशान होकर लोग विभाग के अफसरों को जानकारी दे रहे हैं।

Advertisment

खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज

अफसरों ने बताया कि इस मामले में वाहन मालिकों पर खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। टीम ने पोकलेन मशीन को जब्त कर सील कर दिया है, जबकि अवैध रेत परिवहन करने वाले हाईवा को जब्त कर पुलिस को सौंपा गया है। खनिज विभाग ने वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:

CG Teacher Appointment: छत्तीसगढ़ में छात्रों के लिए राहत की खबर, सीएम ने की शिक्षकों की त्वरित नियुक्ति

MP Railway News: जनवरी में इंटरसिटी-विंध्याचल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त, देखें पूरी लिस्ट

Advertisment

Atal Setu Inauguration: पीएम मोदी ने किया देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन, देश को समर्पित किया समुद्री पुल

Stock Market Highlights: सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया ऑल टाइम हाई, बैंक शेयरों में भी खरीदारी

Panchayat Level Weather Forecast: पंचायत स्तरीय मौसम जानकारी देने की तैयारी, जानें मौसम के पूर्वानुमानों से खेती में कितना होगा फायदा

Advertisment
chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur news बिलासपुर न्यूज़ Arpa River Dam Illegal Sand Excavation Bilaspur Mineral Department Bilaspur अवैध रेत उत्खनन बिलासपुर आरपा नदी डैम खनिज विभाग बिलासपुर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें