Advertisment

अभिषेक ने ऐश्वर्या को कहा शुक्रिया: तलाक की खबरों के बीच अभिषेक ने की पत्नी की तारीफ, क्या खत्म हुईं दूरियां?

Abhishek Appreciates Aishwarya: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और एक्टर अभिषेक बच्चन के बीच लंबे समय से तलाक की खबरें चल रही हैं। बीते कुछ दिनों में ऐसी कई खबरें आईं जिससे, संकेत मिलने लगे हैं कि ये महज अफवाहें हैं।

author-image
Ujjwal Rai
Aishwarya Abhishek divorce rumours

Aishwarya Abhishek divorce rumours

Abhishek Appreciates Aishwarya: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और एक्टर अभिषेक बच्चन के बीच लंबे समय से तलाक की खबरें चल रही हैं। बीते कुछ दिनों में ऐसी कई खबरें आईं जिससे, संकेत मिलने लगे हैं कि ये महज अफवाहें हैं। इसी बीच अभिषेक बच्चन (Abhishek Appreciates Aishwarya) ने भी कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद तलाक की अफवाहों पर विराम लग गया है।

अभिषेक ने ऐश्वर्या को किया शुक्रिया

इन दिनों अभिषेक बच्चन (Abhishek Appreciates Aishwarya) अपनी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। इस फिल्म में वे एक बीमार व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें उनकी एक बेटी भी है। इस मूवी में वे बेटी की परवरिश कर रहे हैं। इस फिल्म में पिता और बेटी के रिश्ते को बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है।

Advertisment

Abhishek Bachchan

बता दें कि अभिषेक (Abhishek Appreciates Aishwarya) की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर को रिलीज हुई। इसे लेकर हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें अभिषेक ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या की तारीफ की।

Aishwarya Abhishek divorce rumours

अभिषेक ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या को बेटी आराध्या की परवरिश की जिम्मेदारी उठाने के लिए शुक्रिया (Abhishek Appreciates Aishwarya) कहा है। इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि तलाक की खबरें क्या सिर्फ अफवाह थीं, या अब दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो गई हैं।

ननद ने ऐश्वर्या के मायके भेजा तोहफा

Aishwarya Abhishek divorce rumours

हाल ही में ऐश्वर्या की ननद श्वेता नंदा ने अपनी भाभी के मायके में गिफ्ट भेजा था। इससे जुड़ी स्टोरी भी ऐश्वर्या की भाभी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

Advertisment

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा ने एक खूबसूरत फूलों के गुलदस्ते की तस्वीर शेयर की थी और श्वेता बच्चन और उनके पति निखिल नंदा को इसे भेजने के लिए धन्यवाद दिया था।

ये खबर पढ़ें...ऐश्वर्या के मायके में ननद श्वेता ने भेजा तोहफा!

पारिवारिक समस्या पर अमिताभ ने की बात!

amitabh bachchan blog

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कुछ ब्लॉग्स पोस्ट किए, जिनमें परिवार और अभिषेक को लेकर बात की। पहले ब्लॉग में उन्होंने लिखा था कि- 'मैं परिवार के बारे में बहुत कम ही बात करता हूं, क्योंकि यह मेरा क्षेत्र है और इसकी प्राइवेसी मैं बनाए रखना चाहता हूं। अटकलें तो अटकलें ही हैं और यह बिना सत्य के झूठी बातें हैं।'

ये खबर पढ़ें...ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की रूमर्स के बीच अमिताभ की पोस्ट: लिखा- झूठ फैला तो और काम खत्म…

Advertisment

अभिषेक के लिए लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने दूसरे ब्लॉग में अभिषेक के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा- 'कुछ फिल्में आपके मनोरंजन के लिए आती हैं। कुछ फिल्में आपको फिल्म बनाने के लिए आमंत्रित करती हैं। मैं बस यही कहना चाहता हूं। यह आपको फिल्म बनने के लिए आमंत्रित करता है। यह आपको आपकी सीट से धीरे से उठाता है थिएटर में उतने ही धीरे से ले जाता है, स्क्रीन के अंदर रखता है और आप इसे देखते हैं। इससे भागने की इच्छा का कोई मौका नहीं और अभिषेक आप अभिषेक नहीं हैं, आप फिल्म के अर्जुन सेन हैं।'

Amitabh Abhishek

उन्होंने आगे लिखा कि- 'अच्छे ने अच्छा और, बुरे ने बुरा जाना मुझे, जिसकी जितनी जरूरत थी, उसने उतना ही पहचाना मुझे। वे जो कहते हैं उन्हें कहने दें। लेकिन मैं यही कहता हूं। मुझमें अच्छाई के लिए लालच अच्छा हो सकता है। आपका लालच बुरा भी हो सकता है, लेकिन अच्छा सोचना या बुरा सोचना आपकी जरूरत थी, और यही मेरी पहचान थी। मैं जो था वैसा नहीं था, या सोचो या मुझे अच्छा समझो, इतना तो तुम मुझे समझ सकते हो।'

ऐसे उठी थीं तलाक की अफवाहें!

बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच तलाक की खबरें तब उठीं, जब कई बार दोनों साथ नजर नहीं आए। यहां तक की दोनों के बीच ग्रे तलाक की खबरें भी सामने आई थीं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या, बेटी आराध्या के साथ नजर आई थीं, वहीं बच्चन परिवार अलग नजर आया था। इससे जुड़े तस्वीरें भी सामने आई थीं।

Advertisment

आराध्या के जन्मदिन में नजर नहीं आए अभिषेक

हाल ही में अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या का जन्मदिन था। इससे जुड़ी तस्वीरें ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में बच्चन परिवार कहीं नजर नहीं आया था। इसके अलावा ऐश्वर्या अपने मायके मे नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें...तलाक की खबरों के बीच फिर अपकमिंग फिल्म में साथ नजर आएंगे ऐश्वर्या राय- अभिषेक बच्चन?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें