ऐश्वर्या के मायके में ननद श्वेता ने भेजा तोहफा!
लंबे समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें चल रही हैं।
इस दौरान खबरें आईं कि शादीशुदा जिंदगी में अनबन के बाद ऐश्वर्या अपने मायके में रह रही हैं।
अनंत-राधिका की शादी में अलग-अलग दिखने से लेकर आराध्या
के बर्थडे में बच्चन फैमिली की
नामौजूदगी ने अफवाहों को हवा दी थी।
हालांकि, कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन ने अपने एक ब्लॉग के जरिए पारिवारिक मुद्दे उछाले जाने पर नाराजगी जताई।
इसी बीच ऐश्वर्या की ननद श्वेता
नंदा बच्चन ने ऐश्वर्या के मायके
में तोहफा भेजा है।
ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय की
पत्नी श्रीमा राय ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक तस्वीर पोस्ट की है।
गुलतदस्ते की तस्वीर शेयर कर श्रीमा ने कैप्शन में लिखा है, थैंक्यू निखिल नंदा और श्वेता। ये स्टनिंग है।
इसके बाद अब ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरों पर विराम लग गया है।