Advertisment

Aaj Ka Shubh Kaal – 10 Jan 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की चतुर्दशी तिथि (बुधवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

Aaj Ka Shubh Kaal – 10 Jan 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की चतुर्दशी तिथि (बुधवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

author-image
Preeti Dwivedi

Aaj Ka Shubh Kaal – 10 Jan 2024 Panchang: आज 10 जनवरी 2024 को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि हैं। आइए जानते हैं, 10 जनवरी के पंचांग के पांचों अंग यानी तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण की क्या स्थितियां हैं और आज का कौन-सा समय आपके लिए शुभ सिद्ध हो सकता है। साथ ही जानिए, आज का शुभ काल, राहुकाल, गुलिक काल और दिशाशूल।

Advertisment

संबंधित खबर: New Year Rashifal 2024: नए साल में किसे मिलेगा अपना आशियाना, किसके करियर में आएगा उछाल, पढ़ें सभी 12 राशियों का वार्षिक राशिफल

कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को अधिकांश शुभ कार्यों के लिये श्रेष्ठ माना जाता है। इसीलिये यह शुभ मुहूर्त में स्वीकृत है।

तिथि (Tithi) – आज 10 जनवरी को दिन भर मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है, जिसका प्रभाव रात 10:54 बजे से तक रहेगी। इसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी।

Advertisment

नक्षत्र (Nakashtra) – आज मूल नक्षत्र का प्रभाव रहेगा, जो 10 जनवरी की 09:11 पीएम तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद  पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र की शुरुआत हो जाएगी।

दिन/वार (Din/Day)– आज दिन बुधवार है।

योग (Yoga): आज वृद्धि योग का प्रभाव रहेगा, जो 09 जनवरी की 12:22 एएम तक बना रहेगा। इसके बाद धृत योग की शुरुआत होगी।

करण (Karan): आज विष्टि करण का प्रभाव रहेगा, जो 11:17 ए एम तक बना रहेगा। इसके बाद शकुनी की शुरुआत होगी, जो 10:24 पी एम तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद विष्टि करण की शुरुआत होगी।

Advertisment

आज के पंचाग के उपर्युक्त इन अंगों के साथ ही आज गोचर और शुभ-अशुभ मुहूर्तों की स्थितियां इस प्रकार रहने का योग बन रहे हैं: वणिज -

सूर्य– चंद्र गोचर स्थिति – Aaj Ka Panchang 10 Jan 2024

सूर्य गोचर – सूर्य धनु राशि में गोचर कर रहे हैं।

चन्द्र गोचर – चंद्रमा आज सुबह 9.11 तक वृश्चिक राशि में इसके बाद धनु में गोचर करेंगे।

संबंधित खबर: Weekly Lucky Date 2024: इस सप्ताह मेष, कर्क, तुला, मकर के लिए 12 और 13 जनवरी होगी शुभ, पढ़ें अपनी शुभ अशुभ तारीखें

Advertisment

आज का शुभ काल और राहुकाल – Aaj Ka Panchang 09 Jan 2024

शुभ काल – आज शुभ काल का समय 07:09 पीएम से 09:18 पीएम तक है।

राहुकाल – आज 12:28 पी एम से 01:47 पी एम बजे तक राहुकाल का योग है।

आज का गुलिक काल और दिशा शूल –  Aaj Ka Panchang 10 Jan 2024

गुलिक काल –  आज का गुलिक काल 11:10 ए एम से 12:28 पी एम तक प्रभावी होगा।

दिशा शूल –  आज का उत्तर शूल पूर्व दिशा में है।

आज का टिप्स –  आपातकाल को छोड़कर आज उत्तर  दिशा में यात्रा करना शुभ रहेगा। जब सूर्य नक्षत्र से चन्द्र नक्षत्र की दूरी कुम्भ के पश्चिम में पड़ रही हो, तो इसे शुभ माना जाता है। कलश पर यह स्थिति धन और प्रसिद्धि देती है।

ये भी पढ़ें: 

Vibrant Gujarat Summit: PM मोदी और UAE के राष्ट्रपति का अहमदाबाद में रोड शो, खास है दो दिन का Vibrant Gujarat समिट

Top Hindi News Today: मध्‍य प्रदेश बजट सत्र 7 फरवरी से, 13 दिन में होगी 9 बैठकें, इंदौर में DEO और CMHO जनसुनवाई में पहुंचे लेट, कलेक्टर ने एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश  

MP Teacher Transfer: परीक्षा से ठीक पहले शिक्षकों के ट्रांसफर, जानें क्यों सीएम राइज स्कूल के टीचर पहुंचे डीपीआई

MP News: मप्र में बदली स्कूलों की टाइमिंग, 9 जनवरी से 10 बजे से लगेंगी क्लासेज

By Election Result: विधानसभा के बाद नगरीय निकायों के उपचुनाव में भी BJP की जीत, 16 पर मिली जीती; इतने पर सिमटी कांग्रेस

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें