Advertisment

Aaj Ka Shubh Kaal – 25 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष माह की चतुर्दशी तिथि (सोमवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

Aaj Ka Shubh Kaal - 25 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष माह की चतुर्दशी तिथि (सोमवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

author-image
Bansal News
Aaj Ka Shubh Kaal – 25 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष माह की चतुर्दशी तिथि (सोमवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

Aaj Ka Shubh Kaal – 25 Dec 2023 Panchang: आज 25 दिसंबर, 2023 को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और पूर्णिमा दोनों तिथियां हैं। आइए जानते हैं, 25 दिसंबर के पंचांग के पांचों अंग यानी तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण की क्या स्थितियां हैं और आज का कौन-सा समय आपके लिए शुभ सिद्ध हो सकता है। साथ ही जानिए, आज का शुभ काल, राहुकाल, गुलिक काल और दिशाशूल।

Advertisment

आज का पंचांग – Aaj Ka Panchang 25 Dec 2023

शुक्ल चतुर्दशी, रिक्ता तिथि होने के कारण, शुभ कार्यों के लिये श्रेष्ठ नहीं मानी जाती है। इसीलिये यह शुभ मुहूर्त में वर्जित है।

तिथि (Tithi) – आज 25 दिसंबर को दिन भर मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है, जो 25 दिसंबर को 07:54 एएम तक रहेगी। इसके बाद मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि आरंभ होगी।

नक्षत्र (Nakashtra) – आज दिन रोहिणी नक्षत्र का प्रभाव रहेगा, जो 25 दिसंबर की 09:39 पी एम तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद मॄगशिरा नक्षत्र की शुरुआत हो जाएगी।

Advertisment

दिन/वार (Din/Day)– आज दिन सोमवार है।

योग (Yoga): आज सिद्ध योग का प्रभाव रहेगा, जो 25 दिसंबर की 09:08 एएम तक बना रहेगा। इसके बाद फिर से सिद्ध योग की शुरुआत होगी।

करण (Karan): आज कौलव करण का प्रभाव रहेगा, जो 06:07 एएम तक बना रहेगा। इसके बाद तैतिल करण की शुरुआत होगी, जो 10:23 पीएम तक प्रभावी रहेगी। इसके बाद बव करण की शुरुआत होगी।

आज के पंचाग के उपर्युक्त इन अंगों के साथ ही आज गोचर और शुभ-अशुभ मुहूर्तों की स्थितियां इस प्रकार रहने का योग बन रहे हैं:

Advertisment

सूर्य– चंद्र गोचर स्थिति – Aaj Ka Panchang 25 Dec 2123

सूर्य गोचर – सूर्य धनु राशि में गोचर कर रहे हैं।

चन्द्र गोचर – चंद्रमा आज वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं।

आज का शुभ काल और राहुकाल – Aaj Ka Panchang 25 Dec 2123

शुभ काल – आज शुभ काल का समय 07:04 पीएम से 09:21 पीएम तक है।

राहुकाल – आज 08:29 एएम से 09:46 एएम बजे तक राहुकाल का योग है।

आज का गुलिक काल और दिशा शूल –  Aaj Ka Panchang 25 Dec 2123

गुलिक काल –  आज का गुलिक काल 01: 38 एएम से 02:54 एएम बजे तक प्रभावी होगा।

दिशा शूल –  आज का दिशा शूल पूर्व दिशा में है।

आज का टिप्स –  आपातकाल को छोड़कर आज पश्चिम दिशा में यात्रा करना शुभ रहेगा। जब सूर्य नक्षत्र से चन्द्र नक्षत्र की दूरी कुम्भ के पश्चिम में पड़ रही हो, तो इसे शुभ माना जाता है। कलश पर यह स्थिति धन और प्रसिद्धि देती है।

ये भी पढ़ें: 

Salaar Movie: ‘सालार’ मूवी दो दिन में पहुंची 300 करोड़ के पास, डंकी ने की इतनी कमाई

Advertisment

Bageshwar Dham: ‘बारात नहीं लाए तो आत्महत्या कर लूंगी’ शादी के सवाल पर बोले पं. धीरेंद्र शास्त्री, कहा-ऐसे लेटर आ रहे हैं

WFI के सस्पेन्ड होने पर संजय सिंह ने बृजभूषण पर दिए बड़े बयान, कहा – कुश्ती में राजनीति नहीं आनी चाहिए

MP Cabinet: मोहन मंत्रिमंडल का विस्‍तार कल, साढ़े 3 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

CG News: सुशासन दिवस पर किसानों को राहत, बीजेपी सरकार देगी बकाया बोनस

panchang in hindi aaj ak panchang aaj ka shubh kaal 2023 पंचांग december 25 2023 panchang panchang in hindi today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें