/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/aaj-ka-mudda-21.jpg)
Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश की सियासत में आज ग्वालियर हॉटस्पॉट बना. ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में प्रियंका ने चुनावी आगाज किया. चुनावी गारंटियां भी दी और बीजेपी सरकार पर अटैक किया. प्रियंका ने चंबल वासियों से ब्रजभाषा में अभिवादन कर अपनी बात शुरू की.
प्रियंका की जनआक्रोश रैली
प्रियंका गाँधी महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी पर हमलावर हुईं. इस दौरान PG फॉर्मूला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. कांग्रेस हिमाचल और कर्नाटक की ही तरह मध्यप्रदेश के वोटर्स को चुनावी गारंटियों के जरिए साधना चाहती है. जिसके सेंटर में महिलाएं हैं.
वहीं प्रियंका ने मुद्दों की राजनीति की ओर इशारा किया लेकिन भाषण खत्म होते-होते वो कई मुद्दों पर बीजेपी पर हमलावर होती नजर आई.
महिला वोटर्स रही रैली का सेंटर
प्रियंका के भाषण में सरकार गिरने की कसक नजर आई. शायद इसलिए वो मजबूत बहुमत वाली सरकार की बात कहती नजर आईं. रैली से पहले प्रियंका वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल, श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची थीं. इस दौरान महिलाएं कथित रूप से विरोध भी किया.
एक तरफ शहर प्रियंका के स्वागत पोस्टर्स से पटा था. वहीं बीजेपी के पोस्टर्स ने भी लोगों का ध्यान खींचा. जिसमें लिखा था प्रियंका जी मुस्कुराईए.. आप मध्यप्रदेश में हैं. बीजेपी के दिग्गजों ने इस दौरान लड़की हूं लड़ सकती हूं से लेकर चुनावी राज्यों का जिक्र करते हुए प्रियंका पर जमकर निशाना साधा.
फिर दीं चुनावी गारंटियां
जाहिर है, प्रियंका के चेहरे से कांग्रेस अपनी पैठ, महिला वोटर्स में मजबूत करना चाहती है. सीएम शिवराज के प्रदेशभर में मैराथन दौरे ये बताने के लिए काफी हैं, कि मामा और अब भैया शिवराज, जनता के बीच अपनी पकड़ पहले ही बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Bank Holiday 2023: रक्षाबंधन पर बढ़ न जाए पैसों की समस्या, अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें