Aaj Ka Mudda: एमपी में भी परिवारवाद पर बहस, बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

Aaj Ka Mudda: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस की इलेक्शन और कैंपेन कमेटी पर तंज कसा हैं. केंद्र में परिवारवाद के मुद्दे...

Aaj Ka Mudda: एमपी में भी परिवारवाद पर बहस, बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

Aaj Ka Mudda: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस की इलेक्शन और कैंपेन कमेटी पर तंज कसा हैं. केंद्र में परिवारवाद के मुद्दे को लेकर चलने वाली बीजेपी ने अब एमपी में भी इसे मुद्दा बनाने की गुंजाइश ढूंढ ली है. चुनाव समिति में कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ के चुनाव समिति में रहने को परिवारवाद से जोड़ दिया है.

परिवार पर 'वार'

वहीं जयवर्धन सिंह को कमेटी में शामिल ना किए जाने का भी जिक्र करके कांग्रेस की गुटबाजी को हवा देने की कोशिश की है. वहीं कांग्रेस इसे बीजेपी की हताशा करार दे रही है. कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष कमलनाथ को बनाया गया है.

कांतिलाल भूरिया को मिली कैंपेन कमेटी की जिम्मेदारी

वहीं 32 सदस्य की कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष आदिवासी नेता और विधायक कांतिलाल भूरिया को बनाया है. भूरिया को अध्यक्ष बनाने के कई मायने हैं. उनके जरिए कांग्रेस आदिवासी वोट को साधने कोशिश में है. हालांकि भूरिया के कई बयान ऐसे हैं जिनको लेकर बीजेपी ने उन्हें घेरने की तैयारी पहले ही कर ली है.

एमपी में भी परिवारवाद पर बहस

इधर बीजेपी भी अलग अलग चुनाव समितियों के जरिए नाराज नेताओं को साधने की कोशिश में है.  घोषणापत्र समिति के बहाने लंबे समय बाद जयंत मलैया फिर खबरों में दिख रहे हैं. जाहिर चुनाव के इस मौसम में दोनों ही पार्टियां पार्टी के अंदर की नराजगी को करीने से संभाल रही हैं तो वहीं विपक्षी पार्टी की हर चाल पर नजर बनाए रखने और मौका मिलने पर हमला बोलने में देर नहीं कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: 

Bihar News: बिहार में जाति आधारित गणना को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज, जानिए पूरा फैसला

MP Election 2023: इन नेताओं को नहीं मिलेगी BJP में एंट्री, ज्वॉइनिंग कमेटी में बड़ा फैसला

अगस्त का महीना होने वाला है बहुत ख़ास, आसमान में दिखेगा दो बार Supermoon

CG Elections 2023: एक-दूसरे को घेर रहीं कांग्रेस और बीजेपी, टिकट के लिए अपना रहीं यह फॉर्मूल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article