राजधानी भोपाल में बुधवार को एक स्मार्ट मीटर अचानक फट गया, इससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। यह घटना इलाके में पहली बार देखी गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। उधर लोग अब स्मार्ट मीटर की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। आपको बता दें कि, हाल ही में मध्य प्रदेश के विदिशा में स्मार्ट मीटर को लेकर विवाद सामने आया था, जहां उपभोक्ताओं को लाखों रुपये के बिल मिले थे।