आज 17 जुलाई को जन्में रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जो बच्चा कभी मुंबई की झोपड़ी में 12 लोगों के साथ एक ही थाली में खाना खाता था, आज वही संसद में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। रवि किशन का फिल्मी सफर 1992 में शुरू हुआ, लेकिन शुरुआती दिनों में उन्हें पहचान नहीं मिली। फिर भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा और गंगा, सैयाँ हमरा जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें भोजपुरी का अमिताभ बच्चन बना दिया। इसके बाद रवि किशन ने बॉलीवुड, साउथ और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी पहचान बनाई। Batla House, Mukkabaaz, Rangbaaz, Khakee The Bihar Chapter में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। आज रवि किशन के पास मुंबई, पुणे, गोरखपुर और जौनपुर में 11 आलीशान घर हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 40 करोड़ रुपए है। राजनीति में भी रवि किशन ने मजबूत पकड़ बनाई। 2019 में वो गोरखपुर से बीजेपी सांसद बने और 2025 में उन्हें संसद रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। रवि किशन का सफर बताता है कि मेहनत और लगन से किसी भी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है।