सुनीता आहूजा के खास दर्शन पर सोशल मीडिया में बवाल
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का काल भैरव मंदिर में दर्शन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो पल्लू सिर पर लिए, प्रतिमा के पास शांति से पूजा करती दिखती हैं। लेकिन इस खास व्यवस्था पर आम श्रद्धालु भड़क उठे हैं। लोगों ने सवाल उठाए – क्या VIP होना ही पास से दर्शन की गारंटी है? जबकि आम भक्तों को घंटों लाइन में लगकर कुछ सेकंड मिलते हैं।