यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर लौटी उज्जैन पुलिस, हिसार में दो दिन रुकी टीम, ज्योति ने क्या बताया.?
यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पूछताछ करने हरियाणा के हिसार पहुंची उज्जैन पुलिस शुक्रवार को वापस लौट आई… जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यू-ट्यूबर एक साल पहले उज्जैन और इंदौर गई थी… उसने इसके ट्रैवल वीडियो यूट्यूब पर भी शेयर किए थे.. ज्योति मल्होत्रा का एमपी कनेक्शन सामने आने के बाद उज्जैन पुलिस की पांच सदस्यीय टीम उससे पूछताछ के लिए गई थी.. टीम वहां दो दिन रुकी और पूछताछ के बाद वापस लौट आई… हालांकि यूट्यूबर से पूछताछ के दौरान पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिली.. आपको बता दें कि, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध होने की जानकारी सामने आने के बाद, उसके इन वीडियो को लेकर एमपी पुलिस भी सतर्क हो गई थी… एडिशनल एसपी नितेश भार्गव के मुताबिक, ज्योति से पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं मिली। अब टीम अन्य सोर्सेज से जानकारी जुटा रही है। फिलहाल, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ज्योति ने उज्जैन से संबंधित कितने वीडियो बनाए और उन्हें अपलोड क्यों नहीं किया… एक वीडियो में यूट्यूबर ने इंदौर से उज्जैन, नागदा, मंदसौर होते हुए राजस्थान और फिर दिल्ली तक के सफर के बीच इंदौर-उज्जैन और नागदा के बारे में बताया था…