Mungeli Land Mafia Case: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भू माफियाओं ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का डर दिखाकर एक युवक और उसकी विधवा मां से न केवल 60 लाख रुपये वसूल लिए, बल्कि उनकी करोड़ों की जमीन भी हड़प ली। पुलिस ने पूरे मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इस घटना के बाद भू माफिया गैंग में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारी ने सरकार से शादी कराने की लगाई गुहार: सुशासन तिहार में लेकर पहुंचा फरियाद, कही ये बात
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध बताकर डराया
पीड़ित युवक सिद्धार्थ वैद, जो मुंगेली के गांधी वार्ड स्थित गोल बाजार का निवासी है, ने पुलिस को बताया कि आरोपी आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर, आयुष ठाकुर, राजू साहू, सूरज मक्कड़, प्रदीप सिंह ठाकुर और लवजीत सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध बताकर डराया। इसी डर के चलते सिद्धार्थ और उनकी मां ने मजबूरी में न केवल 60 लाख रुपए दे दिए, बल्कि जमीन की रजिस्ट्री भी कर दी।
चेक और बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए वसूली गई राशि
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने यह राशि चेक और बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए वसूली है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली मुंगेली में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य दस्तावेज भी जुटा लिए हैं।
इस बीच आरोपी आयुष प्रताप सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि इस पूरे षड्यंत्र में उसके अन्य साथी भी शामिल थे। जबकि आरोपी सूरज मक्कड़, आयुष ठाकुर, राजू साहू, लवजीत सिंह और प्रदीप ठाकुर फिलहाल फरार हैं।
आरोपियों की सूचना देने वालों को 5000 रुपए का इनाम
इनकी तलाश जारी है और पुलिस ने आरोपियों की सूचना देने वालों को 5000 रुपए इनाम देने की घोषणा भी की है। पुलिस का कहना है कि सूचनाकर्ता का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें पीड़ित को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर धन और जमीन हथिया ली गई। इस मामले के उजागर होते ही शहर में हलचल मच गई है और लोग पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ NHM कर्मचारी 15 अप्रैल को सामूहिक छुट्टी पर: नियमितीकरण समेत कई मांगों को लेकर करेंगे आवाज बुलंद, पढ़ें खबर