CG Weather Update: रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों से आसमान में छाए बादलों और कहीं-कहीं हो रही बारिश का असर अब रायपुर (CG Weather Update) में भी साफ दिखने लगा है। बीते पांच दिनों में दिन का तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।
गुरुवार को रायपुर का अधिकतम (CG Weather Update) तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। इस बदलाव का कारण मौसम विभाग ने उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के ऊपरी हवा में बने चक्रवाती सिस्टम को बताया है।
बारिश की संभावना, ठंडक बरकरार
मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र से नमी आने के कारण वातावरण (CG Weather Update) में ठंडक बनी हुई है। शुक्रवार को भी राजधानी में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है, जिसमें बस्तर के नांगुर में 10 मिमी, बिलासपुर में 1.6 मिमी और जगदलपुर में हल्की बूंदाबांदी शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें: Actor Manoj Kumar Passed Away: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में मुंबई में ली अंतिम सांस
अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा ठंडा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश (CG Weather Update) का सिलसिला जारी रह सकता है। अप्रैल के पहले सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, हालांकि रविवार के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है और गर्मी महसूस होने लगेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill Pass: राज्यसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, विधेयक के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े