हाइलाइट्स
- माशिमं ने आंसर शीट के मूल्यांकन में बरती सख्ती।
- टीचर को हर दिन 30 आंसर शीट चेक करना है।
- अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक मूल्यांकन पूरा करने का टारगेट।
MP Board Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कड़े नियम लागू किए हैं। कई मूल्यांकनकर्ता समय पर समन्वयक केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं, जिसके कारण मंडल ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था शुरू की है।
ऑनलाइन उपस्थिति और कार्य प्रबंधन
मंडल ने एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जो सभी समन्वयक केंद्रों पर उपलब्ध होगा। इसके तहत, प्रत्येक मूल्यांकनकर्ता को अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करनी होगी। साथ ही, प्रतिदिन कितनी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है, यह जानकारी भी सिस्टम में दर्ज करनी होगी।
नियमों का पालन न करने पर अनुपस्थित माना जाएगा
मंडल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई मूल्यांकनकर्ता ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराता है, तो उसे उस दिन अनुपस्थित माना जाएगा। इसके अलावा, प्रत्येक शिक्षक को प्रतिदिन कम से कम 30 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें- MP Board Exam 2025: अप्रैल में जारी होगा एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट, इस लिंक से फटाफट कर पाएंगे चेक
मूल्यांकन कार्य का समय
दूसरे चरण का मूल्यांकन कार्य शनिवार से शुरू हो चुका है, जो सुबह 10:30 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चल रहा है। तीसरे चरण का मूल्यांकन 31 मार्च से शुरू होगा। मंडल का लक्ष्य अप्रैल के अंत तक सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा करना है। इस वर्ष परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है।
17 लाख छात्रों की 90 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
10वीं और 12वीं कक्षा के लगभग 17 लाख छात्रों की 90 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए करीब 40 हजार शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। मंडल ने सभी समन्वयक केंद्रों को कंप्यूटर सिस्टम और ऑपरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- MP Board Exam News: एमपी बोर्ड परीक्षा की एक दिन में 45 कॉपी ही जांच सकेंगे शिक्षक, अब इतना मिलेगा पैसा
सचिव केडी त्रिपाठी ने जानकारी दी
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया कि इस बार से मूल्यांकनकर्ताओं की ऑनलाइन उपस्थिति और उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या दर्ज करने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। यह कदम मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
यह भी पढ़ें-
MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में लगेगा बारकोड, 13 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन
MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा पेपर लीक मामला, टेलीग्राम पर पांच चैनल चिह्वित