Rajnandgaon Lok Sabha Seat Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट के नतीजे आ चुके हैं. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार संतोष पांडे ने यहां से दोबारा जीत दर्ज की है. संतोष पांडे के खिलाफ इस सीट से कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेश बघेल प्रतिद्वंद्वी रहे. जिन्हें संतोष पांडे ने 40 हजार से अधिक वोटों से हराया. नतीजों के मुताबिक संतोष पांडे ने 7 लाख से अधिक वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भूपेश बघेल को 6 लाख से ज्यादा वोट मिले. हालांकि अभी तक जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं. 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के संतोष पांडे ने ही जीत दर्ज की थी.
दूसरी बार सांसद बने संतोष पांडे
संतोष पांडे बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ हैं. वे संघ के तृतीय वर्ष तक शिक्षित हैं. 90 के दशक में ही भाजपा कवर्धा मंडल के अध्यक्ष रहे. अविभाजित राजनांदगांव जिले में भाजयुमो के दो बार जिलाध्यक्ष भी रहे. वे साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार सांसद बने.
भूपेश बघेल नहीं कर पाए कमाल
इस लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया था. पूर्व सीएम के राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद यह सीट हाईप्रोफाइल बन गई थी. लेकिन भूपेश बघेल अपना कमाल नहीं दिखा पाए और उनको यहां से दोबारा जीतकर आए संतोष पांडे ने हार का मुंह दिखाया.
राजनांदगांव लोकसभा सीट का इतिहास
जब छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में नहीं आया था तब तक राजनांदगांव सीट में कांग्रेस का कब्जा था. 1977 में चुनाव हुए थे तो जनता पार्टी ने यहां से जीत हासिल की थी. साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य मध्य प्रदेश से अलग होकर बना. तभी से राजनांदगांव सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है. 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह यहां से सांसद बने. जबकि पिछले यानी 2019 में संतोष पांडे को पार्टी ने मौका दिया और वह सांसद बने. संतोष पांडे ने कांग्रेस के भोलाराम साहू को 13, 07,033 वोटों से हराया था.
यह भी पढ़ें: जांजगीर-चांपा में पांच का पंच: नए चेहरे कमलेश जांगडे पर दांव खेलकर भी कामयाब हुई BJP, चुनाव हारे पूर्व मंत्री डहरिया