हाइलाइट्स
-
मिडिल क्लास के लिए नई आवास योजना का ऐलान
-
टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
-
तीन नए रेल कॉरिडोर
-
सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए बालिकाओं का टीकाकरण.
Budget 2024 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार, 01 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया। उन्होंने 58 मिनट लंबा भाषण दिया। मोदी सरकार ने संसद में अभी पूर्ण बजट के बजाय अंतरिम बजट पेश किया क्योंकि इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा के आम चुनाव होने हैं।
नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट जुलाई में प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है। वित्त मंत्री सीतारमण के कार्यकाल का यह छठा बजट हैं जिसमें उन्होंने वर्तमान डायरेक्ट टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है।
इससे मिडल क्लास और कार्पोरेट सेक्टर को निराशा हुई है। हालांकि स्टार्ट अप के लिए टैक्स में छूट की समय सीमा एक साल के लिए बढ़ाने का ऐलान कर नए उद्यमियों को राहत देने का प्रयास किया गया है। पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर.
बजट पर MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा – यह बजट नहीं, एक झुनझुना है
Kamalnath on MP Budge: बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर। पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर।। मोदी सरकार के आज पेश किए गए अंतरिम बजट की स्थिति कुछ ऐसी ही है। हमें आशा थी कि चुनाव से पूर्व के इस बजट में वित्त मंत्री बताएंगी कि प्रधानमंत्री ने जो हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था उस हिसाब से 20 करोड़ रोजगार देने का टारगेट कहीं पहुंचा भी या नहीं? मध्यमवर्ग को आशा थी कि सरकार इनकम टैक्स स्लैब में कोई छूट देगी लेकिन एक बार फिर से अपना जन विरोधी चेहरा सामने लाते हुए मोदी सरकार ने आयकर में कोई छूट नहीं दी। मोदी सरकार ने वादा किया था कि 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी कर दी जाएगी लेकिन आज 2024 के बजट में भी किसानों के पक्ष में एक ढंग की बात भी सरकार नहीं बोल सकी। बजट में युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों और जवानों के लिए कुछ भी नहीं है। सरकार ने देश के आर्थिक विकास का कोई खाका पेश नहीं किया है और जो बातें कही हैं, वह 15 और 20 साल दूर की बातें हैं। यह बजट नहीं है, सिर्फ एक झुनझुना है।
02.05 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, “आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं। NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा। पीएम ने कहा ये देश के निर्माण का बजट.”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं। NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।" pic.twitter.com/5uPN9IvyPl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
12.45 AM
बजट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया
अंतरिम केंद्रीय बजट 2024-25 पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है, “यह एक ऐतिहासिक बजट है…भारत अब आगे बढ़ चुका है। ‘यही समय है, सही समय है’…”
#WATCH | On Interim Union Budget 2024-25, Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "This is a historic budget…India has now moved forward. 'Yahi samay hai, sahi samay hai'…" pic.twitter.com/gYLufgwvIy
— ANI (@ANI) February 1, 2024
12.40 AM
सदन की कार्यवाही स्थगित
संसद में बजट पेश होने के बाद इसे लोकसभा में फाइनेंस बिल 2024 पास कर दिया गया। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही स्थगित 2 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद सदन की कार्रवाई शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
12.20 AM
बजट पर MP के वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया
बजट पर MP के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि यह विकसित भारत का बजट है. विकसित भारत की झलक अंतरिम बजट में है. 5 ट्रिलियन का लक्ष्य पूरा होगा. बजट में गांव, गरीब, महिला और युवा के साथ सभी वर्गों के ध्यान रखा गया है.
11.59 AM
वित्त मंत्री ने 58 मिनिट दिया भाषण
वित्त मंत्री ने 58 मिनिट भाषण दिया। सुबह 11.01 बजे वित्त मंत्री का भाषण शुरू किया और 11.59 बजे खत्म हुआ।
11.57 AM
बजट 2024 में वर्तमान आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं
फिलहाल 7 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं आयकर दाताओं को कोई नई राहत नहीं वर्तमान टैक्स व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं. नए स्टार्टअप के लिए टैक्स की छूट 1 साल बढ़ाई गई.
11.53 AM
7 लाख तक आय वाले करदाताओं को नहीं देना होगा कोई टैक्स
नई कर योजना के तहत अब 7 लाख तक की आय वाले करदाताओं के लिए कोई कर देनदारी नहीं. कॉर्पोरेट कर की दर मौजूदा स्वदेशी कंपनियों के लिए 30 फ़ीसदी से घटकर 22 फीसदी की गई.
रिफंड प्रक्रिया में लगने वाला समय 93 दिन से कम होकर 10 दिन रह गया है इससे रिफंड जारी करने में तेजी आई है. जीएसटी से मिलने वाला राजस्व 2017-18 से 2022-23 के बीच 1.22 गुना बढ़ा है.
11.50 AM
राज्यों को ब्याजमुक्त कर्ज दिया जाएगा
राज्यों को ब्याजमुक्त कर्ज दिया जाएगा , इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 फीसदी ज्यादा खर्च करेंगे.
11.44 AM
तटीय एक्वाकल्चर और मारिकल्चर योजना शुरू होगी
ब्लू इकोनामी 2.0 को बढ़ावा देने के लिए तटीय एक्वाकल्चर और मारिकल्चर योजना शुरू होगी. घरेलू पर्यटन को मजबूती देने के लिए लक्ष्यदीप सहित दूसरे दीप समूह में पर्यटन और संरचना को बढ़ावा दिया जाएगा.
11.42 AM
उड़ान योजना को बड़े पैमाने पर हवाई मार्गो से जोड़ा जाएगा
उड़ान योजना के जरिए टायर 2 और टायर 3 सिटी को बड़े पैमाने पर हवाई मार्गो से जोड़ा जाएगा . परिवहन के लिए सीएनजी और घरेलू उपयोग के लिए पीएनजी में कंप्रेस्ड बायोगैस की मिश्रण को अनिवार्य किया जाएगा.
बायोमास संग्रहण मशीनरी की खरीद के लिए सरकार वित्तीय सहायता देगी. ई बस के इस्तेमाल को, पेमेंट सिक्योरिटी मेकैनिज्म के जरिए बढ़ावा दिया जाएगा.
11.40 AM
तीन रेल कॉरीडोर शुरु किये जाएंगे
40000 सामान्य रेल डिब्बे को वंदे भारत मानकों के अनुरूप बदल जाएगा.
11.36 AM
50 वर्षीय ब्याज मुक्त लोन के जरिये 1 लाख करोड़ रु की निधि
50 साल के लिए इंट्रेस्ट फ्री लोन के लिए, 1 लाख करोड़ रुपए के कार्पस फंड का ऐलान, इससे स्वरोजगार के 55 लाख नए अवसर का अनुमान.
11.30 AM
बजट में लखपति दीदी
38 लाख महिला स्व सहायता समूह से 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव का लक्ष्य. लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा. 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ का निर्णय लिया है. 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है. आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी. अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया.
11.30 AM
आयुष्मान भारत में कवर होगी आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
मातृ एवं शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया जाएगा. सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों के उन्नयन में तेजी लाई जाएगी.
11.25 AM
सरकार मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना शुरु करेगी
सौर ऊर्जा प्रणाली वाले एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुक्त बिजली मिलेगी, सरकार मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना शुरु करेगी. किराएदार भी मकान खरीद सकेंगे.
11.22 AM
सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए बालिकाओं का टीकाकरण.
सरकार की अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना. सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष की आयु के बालिकाओं का टीकाकरण.
11.20 AM
मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला
मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला. एशियाई खेलों में भारत के युवाओं को कामयाबी मिली है. तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित किया है. मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला. 7 आईआईएम खोले गए, पीएम आवास के तहत 70% महिलाओं को मकान उपलब्ध कराया, डीबीटी के जरिए जनता को 34 लाख करोड़ रुपए का भुगतान
11.19 AM
महिलाओं और युवाओं पर जोर
महिलाओं को संसद में आरक्षण देने के लिए कानून लेकर आए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम जनधन योजना के तहत आदिवसी समाज तक पहुंचना है। विशेष जनजातियों के लिए विशेष योजना लेकर आए हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में तेजी आई है. सरकारी योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं.
सरकार गरीबी हटाने के लिए काम कर रही है. सरकार ने चुनौतियों का डटकर सामना किया है. ग्रामीण विकास के लिए योजनाओं को लागू किया है. हर घर जल योजना से पानी पहुंचाया जा रहा है. 78 लाख स्ट्रीट वेंडर को मदद दी गई है. 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाता है. पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है.
11.18 AM
2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य है. 1361 मंडियो को e NAM से जोड़ा गया. पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 22.5 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 43 करोड़ लोन को मंजूरी दी गई. महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना लोन दिए. स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया.
11.02 AM
सीतारमन का बजट भाषण शुरु
बजट भाषण में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण- कहा पिछले 10 सालों में अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन हुआ है. विकास योजनाओं के फल जनता तक पहुंचने लगे हैं. व्यापक लक्ष्यों को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है.
* हमने भ्रष्टाचार को खत्म किया है.
* गरीब कल्याण देश का कल्याण.
* सरकार ने खाद्य संकट को खत्म किया है.
* 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.
*अर्थव्यवस्था में अच्छे बदलाव.
11:00AM
अध्यक्ष ओम बिड़ला
अध्यक्ष ओम बिड़ला पहुंचे। उन्होंने कहा कि बजट हार्ड कॉपी के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।
10.30 AM
मोदी कैबिनेट ने बजट पर लगाई मुहर
Cabinet Approves Budget: आज पेश होने वाले अंतरिम बजट के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद मोदी कैबिनेट ने भी बजट पर मुहर लगा दी है। थोड़ी देर में वित्त मंत्री का संसद में बजट सत्र का भाषण शुरु हो जाएगा।
10.29 AM
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
10.20 AM
बजट में मोदी के “GYAN” पर फोकस
आज पेश होने वाले अंतरिम बजट में मोदी सरकार की कोशिश है, कि वेलफेयर स्कीम के जरिए आम लोगों को राहत तो दी जाए। इसमें किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जा सकती है। तो वहीं आम जनता का टैक्स स्लैब में छूट की भी उम्मीद है। किसान, मजदूर और छोटे उद्योगों को फोकस करते हुए इस वर्ग को साझा जा सकता है।
9.56 AM
कैबिनेट की बैठक शुरू, बजट को दी जाएगी मंजूरी
बजट पेश होने के पहले प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंच गए हैं। जिसके बाद यहां कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इसमें अंतरिम बजट को मंजूरी दी जाएगी। थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी संसद पहुंचेंगी।
9.40 AM
बजट की प्रतियां संसद में पहुंचीं
अंतरिम बजट की प्रतियां संसद में पहुंचीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार छठा बजट पेश करेंगी
#WATCH | Interim Budget copies arrive in Parliament, Finance Minister Nirmala Sitharaman to present her sixth straight budget today pic.twitter.com/ZFKdzcx7kt
— ANI (@ANI) February 1, 2024
9:22 AM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं
ब्लू साड़ी पहनकर घर से निकली वित्त मंत्री सीता रमन सुबह 9 बजे पहुंची थीं। फोटो सेशन के बाद वित्त मंत्री बजट के लिए मंजूरी लेने राष्ट्रपति भवन पहुंच रही हैं। उसके बाद वो संसद पहुंचेंगी और कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिलेगी।
#WATCH | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the interim budget today pic.twitter.com/irGtbAcPbP
— ANI (@ANI) February 1, 2024
9:00 AM
निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची
निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची हैं। उनके साथ वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी पहुंचे हैं। 11 बजे देश का अंतरिम बजट पेश होने वाला है.
8:30 AM
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश
बुधवार को शुरु हुए बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री मोदी की उपब्धियों को गिनाया था। जिसके बाद आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. आपको बता दें ये मौजूदा कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट होगा।