भोपाल। Bhopal News: अग्रणी संस्था जन परिषद का नव वर्ष मिलन समारोह ऑफिसर्स पुलिस मेस में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए और एक दूसरे को नए साल की बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान उप लोकायुक्त और जस्टिस एस.के. पालो ने कहा कि, जन परिषद का यह मुकाम संघर्ष और समर्पण की मंजिल है, लेकिन निश्चित रूप से यह जनपरिषद का पड़ाव है, मंजिल तो और ऐतिहासिक और गौरवशाली होगी।
समाज के लिए जरूरी है जन परिषद
उन्होंने कहा कि, जन परिषद जैसी संस्थाओं से जुड़ने में मुझे गौरव की अनुभूति होती है। मिसेज इंडिया इंटरनेशनल डॉ रेणु यादव ने कहा कि जन परिषद जैसी संस्थाओं की वास्तव में समाज को जरूरत है।
चेयरमैन एनके त्रिपाठी ने नए वर्ष की बधाई देते हुए जन परिषद के दायित्व बताते कहा कि, संस्था का विस्तार एक तरफ आत्मसंतोष का विषय है, तो दूसरी तरफ अतिरिक्त जिम्मेदारी का बोध भी है।
जन परिषद ने किए कई ऐतिहासिक कार्य
वहीं इस दौरान अजात शत्रु ने कहा कि, जन परिषद ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। लेकिन चेयरमैन एनके त्रिपाठी जी के नेतृत्व में जिस गति से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 208 चैप्टर्स का विस्तार हुआ, उसकी कोई कल्पना नहीं की जात सकती है।
उपाध्यक्ष और पूर्व डीजीपी महान भारत सागर कहा कि, जन परिषद के सदस्यों का प्रयास सामाजिक इतिहास रच सकता हैं। वहीं अभिनेता कमल जैन ने कार्यक्रम में फिल्मी डायलॉग बोलकर खूब प्रशंसा लूटी। साथ ही अजय श्रीवास्तव नीलू ने सभी के प्रति आभार प्रगट किया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में उप लोकायुक्त जस्टिस एस.के. पालो, जस्टिस अंजलि पालो, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल डॉ रेणु यादव, माउंट एवरेस्ट विजेता भावना डेहरिया, जन परिषद चेयरमैन और पूर्व डीजीपी एनके त्रिपाठी, उपाध्यक्ष पूर्व डीजीपी महान भारत सागर, पूर्व आइएएस अजात शत्रु श्रीवास्तव, पूर्व आईएएस जी.पी. श्रीवास्तव मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
Bhopal News: आंचल चिल्ड्रन होम संचालक गिरफ्तार, 26 बच्चियां लापता होने के बाद आया था सुर्खियों में